Haryana Police Exam: हरियाणा महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दो दिन इंटरनेट रहेगा बन्द

Haryana Police Female Constable Exam | हरियाणा में आज महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। आज 86 हजार आवेदक एग्जाम देंगी। तथा कल 1.72 आवेदक परीक्षा देंगी। आज आवेदक 3:00 से लेकर 4:30 तक एग्जाम देंगी। तथा कल एग्जाम दो सत्र में होगा। इस परीक्षा के लिए यमुनानगर, अंबाला,पंचकूला, कुरुक्षेत्र व करनाल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सब जिलों के सब डिविजनों में भी केंद्र स्थपित किए गए हैं।

Haryana Police Female Constable Exam Latest News Hindi:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस बार पुख्ता कदम उठाए हैं। तथा पहले जैसी गलती दोबारा ना होने का दावा भी किया है। सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी कार्ड व मास्क लगाना भी अति आवश्यक है। पहले जैसे हालात ना हों, ऐसे दावे किए जा रहे हैं।

Leave a Reply