हरियाणा को अतिरिक्त विधानसभा भवन के लिए दी जाएगी जमीन: अमित शाह

चण्डीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विनती को स्वीकार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा को बड़ी सौगात देने का फैसला कर लिया है. इस दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दे दे कि हरियाणा को विधानसभा के लिए अतिरिक्त जमीन देने का ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से कर दिया गया है.

हरियाणा

हरियाणा को बदले में देने होंगे इतने करोड़ रूपए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक यह निर्णय लिया है. साथ ही साथ बता दें कि विधानसभा भवन के लिए यह ज़मीन चण्डीगढ़ के नज़दीक दी जा रही है. हरियाणा सरकार रेलवे लाइट प्वाइंट से आईटी पार्क की ओर जाने वाली मौजूद जमीन यूटी प्रशासन को देने के लिए तय कर चुकी है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के इस मामले पर घोषणा करने के बाद से जमीन के आवंटन में तेजी नज़र आ रही है. अंत में हम आपको खास जानकारी देते हुए बता दें कि हरियाणा को चंडीगढ़ के साथ लगते इस इलाक़े में जमीन के बदले में जमीन या फिर 550 करोड़ रुपये अदा करने पड़ सकते हैं.