Haryana Vidhaan sabha: हरियाणा विधानसभा के नए भवन में बने रास्ते का कांटा AAP मंत्री, कहा- चंडीगढ़ पंजाब का है…

Haryana Vidhan Sabha New Building : खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार को चंडीगढ़ में विधानसभा भवन बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह घोषणा पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौदामाजरा ने की. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा चाहे तो पंचकूला, फरीदाबाद या कुरुक्षेत्र में विधानसभा भवन बना ले. मंत्री जौदामाजरा ने कहा है, कि चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब का रहेगा.  हरियाणा पंजाब से गया है. चंडीगढ़ पहले से ही पंजाब का है. विधानसभा भवन भी पंजाब का है, इसे भाईचारे के तौर पर हरियाणा को दिया गया है.

केंद्र ने दी सहमति : खट्टर

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कल कहा था कि चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मंजूरी दे दी है. बता दें, वर्तमान में हरियाणा और पंजाब विधानसभा एक ही भवन परिसर में चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में बादल छाने की आशंका, तो वहीं कुछ राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर, पढ़िए पूरी खबर

सीएम मान ने भी मांगी जमीन

खट्टर का बयान आते ही पंजाब के CM भगवंत मान ने भी केंद्र से जमीन की मांग की. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को अलग करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पंजाब को चंडीगढ़ में जमीन दी जाए.