Haryana: Sc-Bc फ्री कोचिंग स्कीम के रिज़ल्ट हुए घोषित, जानिए कितने छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

Sc-Bc Free Coaching Result : हरियाणा में जो एससी बीसी (Sc-Bc) फ्री कोचिंग स्कीम 2022 की परीक्षाएं हुई थी. उसका रिजल्ट घोषित हो गया है. आप रिजल्ट का pdf डाउनलोड कर सकते है. आपको बता दे की WSCBC हरियाणा एससी बीसी छात्रवृत्ति अधिसूचना haryanascbc.gov.in पर ऑनलाइन जारी कर दिया है.

कितने छात्र-छात्रा हुए पास?

कुल 409 एससी कैटेगरी के छात्र-छात्रा पास हुए है. कृष्णा, हरवीर, गौरी, काव्या, सालिवेंद्रम, पानींलर, निकिता, वर्षा, रचना, वड्डे, सुकन्या समेत 8 हैं 4 लड़कियां है जो लिस्ट में पहले है. 84 के बाद सभी लड़के है. वहीं अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग योजना के अंदर सालाना कुल 3500 छात्रों को सहायता की जाएगी. कुल उपलब्ध स्लॉट का 60% उन पाठ्यक्रमों को आवंटित किया जाएगा, जिनके लिए योग्यता परीक्षा स्नातक है.कुल स्लॉट का 40% उन पाठ्यक्रमों के लिए होगा, जिनके लिए योग्यता परीक्षा कक्षा 12 है.

See also  CTET Answer Key 2022 - Out, Download Answer Key

इसे भी पढ़ें: Haryana CET updates: हरियाणा CET वन टाइम रजिस्ट्रेशन की बढ़ी लास्ट डेट, अब कर पाएंगे 10 जुलाई तक आवेदन

 मुफ्त कोचिंग योजना

जो युवक एससी, बीसी, ओबीसी श्रेणी से है, जिसकी परिवारिक आय सभी स्त्रोतों से 8 लाख या उससे कम प्रति वर्ष है. वो इस योजना का लाभ उठा सकते है. और अल्पसंख्यक समुदाय से सबंधित अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार इस योजना के तहत पत्र नहीं होंगे.

प्रत्येक श्रेणी में 30% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित है.

  • 12वीं कक्षा आधारित परीक्षा कोचिंग 1400, 50% अंकों के साथ 12 पास
  • स्नातक आधारित कोचिंग 2100, 50% अंकों के साथ 12 पास
See also  HBSE : दसवीं कक्षा का रिजल्ट 2:30 बजे तक नहीं हुआ जारी, आखिर कब होगा रिजल्ट जारी

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के लिए मानदंड प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में दसवीं कक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों की योग्यता पर आधारित है, जिसके लिए योग्यता कक्षा 12वीं होगी. चयन के मानदंड प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में उम्मीदवार द्वारा 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता पर आधारित है, जिसके लिए योग्यता स्नातक है. प्रत्येक श्रेणी में, आवेदक जो पोस्ट/मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति के प्राप्तकर्ता है. अनुसूचित जाति के लिए शीर्ष श्रेणी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पोस्ट, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और ओबीसी को तत्काल पूर्ववर्ती वर्ष में ओवर-राइडिंग वरीयता मिलेगी. इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की गई है.