Bijali Bill New Update: बिजली बिल न मिलने से परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर. जो उपभोक्ता व्हाट्सएप पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, उन्हें अब बिजली Bill व्हाट्सएप पर ही मिलने वाला है .बिजली बिल खो जाना या बिजली बिल प्राप्त न होना जैसी समस्याओं का अब आपको सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार आपके व्हाट्सएप नंबर पर ही बिजली बिल भेजेगी.
Read Also: सरकार देगी बिना परीक्षा के युवाओं को ग्रुप C D की नौकरी, जाने कैसे
Table of Contents
उपभोक्ताओं को अपने उत्तर सही करवा कर आना होगा:
हरियाणा के आधे जिले दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और आधे जिले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम मैं आते हैं. बिजली Bill व्हाट्सएप पर भेजने के लिए दक्षिण बिजली वितरण निगम की ओर से व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है. बिजली विभाग अपने Data को भी सही कर रहा है.
Read Also: किसान होंगे मालामाल, जमीनों के दाम बढ़े
40 लाख बीज लेने वाले लोग:
बिजली विभाग में यह सोचा है कि व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने के बाद बिजली बिल जल्दी भरा जाएगा. दक्षिण बिजली वितरण निगम में 11 सर्कल में 40 लाख से ज्यादा बिजली लेने वाले उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं का Data बिजली निगम के पास है. इनमें से कहीं उपभोक्ताओं ने अपना Mobile Number दर्ज करवा रखा है, जिस पर उनका Whatsapp चलता है. लेकिन कहीं उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर दर्ज नहीं करवा रखा.
Read Also: CRPF में 23546 पदों पर निकली बंपर भर्ती! महिला एवं पुरुष ..
जल्द से जल्द अपना व्हाट्सएप नंबर दे आए:
बिजली विभाग ने बताया है कि गांव के कुछ ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर नहीं दे रखा है. उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं को अपना व्हाट्सएप नंबर बिजली विभाग में दर्ज करवा कर आने की अपील की है. ताकि उनके व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल पहुंच जाए.
सरकार ने उठाया बड़ा कदम:
सरकार ने है तो इसलिए उठाया है ताकि बिजली विभाग को प्रत्येक उपभोक्ता के घर घर जाकर बिजली बिल न देना पड़े उन्हें अपने व्हाट्सएप नंबर पर ही बिजली Bill मिल जाए. इससे सरकार का काम भी काफी आसान हो जाएगा तथा उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली बिल गुम होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
बिजली Bill व्हाट्सएप पर भेजने की तैयारी:
अब बिजली विभाग उन उपभोक्ताओं के डाटा सही कर रही हैं जिनका व्हाट्सएप नंबर उनके पास है. जिन लोगों का व्हाट्सएप नंबर बिजली विभाग के पास है उन लोगों को व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने की तैयारी शुरू कर रही है.
उपभोक्ताओं को बिजली Bill लेट मिलने की शिकायत:
अभी उपभोक्ताओं को बिजली Bill ऑन द स्पॉट स्कैन करके दिया जाता है. इसके साथ-साथ उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर टेक्स्ट रूप में भेजा जाता है. लेकिन कहीं उपभोक्ताओं से लेट बिजली Bill मिलने की शिकायत आ रही है. बिजली बिल व्हाट्सएप पर भेजने का उद्देश्य जल्दी बिजली बिल मिलना है. ताकि उपभोक्ता समय से बिजली बिल भरदे. इससे बिजली Bill विभाग का रिवेन्यू भी बढ़ेगा. यदि उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कुछ गड़बड़ है तो वह तुरंत डिवीजन में जाकर अपना बिजली बिल ठीक करवा सकते हैं.