हरियाणा रोडवेज ने सड़कों पर उतारी नई डिजाइन की बसें, ये होगी खास सुविधाए

हरियाणा रोडवेज की नई बसें | हरियाणा में परिवहन सुविधाओं में सुधार के लिए काम किया जा रहा है. ऐसे में हरियाणा रोडवेज को अपडेट करने का काम भी लगातार जारी है. वहीं अब हरियाणा में भी जल्द ही नई दिखने वाली बसें भी सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली हैं. जिसकी दो बसें हरियाणा के रोहतक भी पहुंच चुकी हैं. ये दोनों बसें जल्द ही रोहतक की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.

ये बसें बहुत खास होने वाली हैं क्योंकि ये लंबी भी होती हैं और इनमें पुरानी बसों की तुलना में ज्यादा सीटें होती हैं. कहा जा रहा है कि नए लुक वाली बसें अब लंबे रूट पर ही चलाई जाएंगी. इससे शहरवासियों को भी काफी फायदा होने वाला है. यात्री भी इन नई बसों के चलने का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से –

अब दोड़ेगी रोडवेज नए रूप में :

अब नए रूप में हरियाणा रोडवेज की बसें हरियाणा में चलाई जा रही हैं. ये न्यू लुक 2 बसें भी रोहतक पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा ये नई बसें कई जिलों में चलाई जा रही हैं. ये बसें पुरानी बसों से भी लंबी हैं क्योंकि यात्रियों के लिए 52 की जगह 59 सीटें दी गई हैं, ताकि इन बसों में ज्यादा यात्री सफर कर सकें. हालांकि ये बसें अभी भी इन बसों के गुजरने का इंतजार कर रही हैं.

ये बसें गुरुग्राम में ही तैयार की जा रही हैं. रोहतक को नए लुक के साथ कुल 8 बसें मिलने जा रही हैं, जिनमें से 2 रोहतक पहुंच चुकी हैं और 2 बसें कागजी औपचारिकताओं के बाद गुरुग्राम के रोहतक पहुंचने के लिए तैयार हैं, उन्हें रोहतक भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये बसें लंबे रूटों पर ही चलने वाली हैं.

रोहतक में बढ़ी बसो की संख्या :

कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह तक गुरुग्राम से रोहतक के लिए 2 और बसें भेजी जाएंगी. ऐसे में अब रोहतक डिपो में बसों की संख्या भी 194 हो गई है. मंगलवाड़ा से इन बसों को आम जनता के लिए रूटों पर उतारा जा सकता है.