Haryana Roadways Helpline Number: यात्रियों को एक कॉल पर मिलेगी सभी जानकारी, जानिए नया हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा रोडवेज की इस बड़ी पहल से स्कूल और कॉलेज आने जाने वाले बच्चों और अन्य यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. आने जाने के लिए नहीं करना पड़ेगा बस का घंटो तक इंतजार. केवल एक फोन से मिल जाएगा सभी बसों के आने जाने का समय.
Telegram Group Join Now

कैसे दी हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को राहत:

कई ऐसे यात्री और विद्यार्थी हैं जो घंटों अपने गांव के या शहर के बस स्टैंड पर खड़े रहते हैं। उन्हें बसों का समय ना पता होने के कारण इतनी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ता है.  हरियाणा रोडवेज ने बच्चों और यात्रियों को राहत देने के लिए बहुत बड़ी पहल की है. हरियाणा रोडवेज इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. Read Also: ये सभी स्कूल होंगे जल्द बंद, देखिए लिस्ट

कैसे काम करता है यह टोल फ्री नंबर:

हरियाणा रोडवेज के यात्रियों को एक टोल फ्री नंबर दिया जा रहा है. वह अपने फोन से बिल्कुल मुफ्त फोन के माध्यम से एक कॉल करके ही अपने गांव से या शहर से आने जाने वाली बसों का समय पता कर सकते हैं और उस समय के अनुसार वह बस स्टैंड पर जा सकते हैं.

Haryana Roadways Helpline Number:

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह टोल फ्री नंबर क्या है? आपको बता दे की यह टोल फ्री नंबर हरियाणा रोडवेज द्वारा जारी किया गया है. 01262276000 इस नंबर के माध्यम से आप एक फोन करके ही अपनी बसों का समय पता कर सकते हैं.

किसी भी प्रकार की मुसीबत में आएगा काम:

यह टोल फ्री नंबर केवल बसों का समय जानने के लिए ही नहीं बल्कि यह टोल फ्री नंबर सभी प्रकार की हेल्प के लिए है. किसी बस कंडक्टर या ड्राइवर की वजह से आपको कोई परेशानी होती है तो आप इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके उस कर्मचारी की शिकायत भी कर सकते हैं. जल्द ही इस टोल फ्री नंबर को अपने फोन में सेव करें. यदि आपको कोई भी प्राकार की परेशानी होती है या फिर किसी बस का समय पता करना है, तो इस टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करना न भूले.