Haryana Roadways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब नहीं होगी खुले पैसे की जरूरत

Haryana Roadways News | बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है. आपको बता दे की अब हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने के दौरान यात्रियों व कंडक्टरों को खुले पैसे की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस समस्या का समाधान रोडवेज मुख्यालय ने किया है कि राउंड ऑफ करके टिकट जारी कर दी जाएगी. टिकटिंग मशीन में राउंड ऑफ फिगर किराया अपडेट कर दिया जाएगा, इससे खुले पैसे वाली समस्या का समाधान हो जाएगा.

रोडवेज ने जारी किया सूचना पत्र

हरियाणा रोडवेज मुख्यालय ने महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा है कि अब बसों में राउंड फिगर के हिसाब से किराया लिया जाएगा. उन्होंने पत्र लिखा है कि राज्य सरकार की ओर से 15 मई 2020 की अधिसूचना में 17 अक्टूबर 2023 को संशोधन करते हुए हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसो, लग्जरी बसों तथा अंतर राज्य लग्जरी हवाई सेवाओं का किराया, वातानुकूलित बसों का किराया 2 रुपए 25 पैसे तथा इससे अधिक के किराए को 5 रुपए से राउंड फिगर किया जाएगा तथा 2 रुपए 25 पैसे के किराए को नहीं गिना जाएगा. जिला मुख्यालय ने पत्र भेजकर महाप्रबंधक को इस नियम को तुरंत लागू करने का आदेश दे दिया है.

 महाप्रबंधक का बयान

जींद डिपो के महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि साधारण बसों लग्जरी बसों और वातानुकूलित बसों में दो रुपए 50 पैसे और उससे अधिक का किराया 5 रूपरे और 2 रुपए 25 पैसे से कम का किराया नहीं गिना जाएगा. बिना राउंड फिगर के किराया लेने में यात्रियों और कंडक्टरों को समस्या का सामना करना पड़ता था. उन्होंने आगे कहा है की परीचालकों को 500 से ज्यादा के खुले पैसे रोडवेज डिपो भी उपलब्ध नहीं करवा पता था.