Haryana Ration Card Download Online | नई लिस्ट (23 November 2023)

Haryana Ration Card list | Haryana Ration Card Download | Haryana BPL Ration Card List | हरियाणा राशन कार्ड 2023 | हरियाणा राशन कार्ड सूची | Ration Card Haryana | Ration Card Status

हरियाणा प्रेस (2017 से) पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं, नीतियों और अन्य सरकारी या गैर सरकारी महत्वपूर्ण चीजों के साथ काम कर रही है.

Updated on : 23 November 2023

हरियाणा सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड की एक नई लिस्ट जारी की है. जिन लोगों के राशन कार्ड नई बने है या बनकर दोबारा कट गए हैं वह अपना नाम इस नई लिस्ट में जरूर देखें. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा राशन कार्ड (Haryana Ration Card) के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं. कृपया लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि कोई भी जरूरी जानकारी छूटने नहीं चाहिए. हमें उम्मीद है कि आपकी सभी प्रश्नों का जवाब इस लेख में मिल जाएगा.

Haryana Ration Card
Haryana Ration Card

Haryana Ration Card के प्रकार – 

Haryana AAY Ration Card

  • हरियाणा सरकार AAY राशन कार्ड केवल उन परिवारों का बनाती है जो सबसे ज्यादा करीब होते हैं. अर्थात जिन परिवारों की कोई आय नहीं होती है या घर में कोई कमाने वाला नहीं होता है तो उन परिवारों का AAY राशन कार्ड बना दिया जाता है. आपको बता दे कि यह राशन कार्ड गुलाबी रंग (गुलाबी राशन कार्ड) का होता है. इन राशन कार्ड धारकों को हर महीने 35 किलो राशन मिलता है.

Haryana BPL Ration Card

  • हरियाणा सरकार BPL राशन कार्ड केवल उन परिवारों का बनाती है, जिनकी वार्षिक आय 1,00,000 तक होती है तथा वह परिवार अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे जीता है. जो सबसे ज्यादा करीब होते हैं. आपको बता दे कि यह राशन कार्ड पीले रंग (पीला राशन कार्ड) का होता है. इन राशन कार्ड धारकों को हर महीने 25 किलो राशन मिलता है.

Haryana APL Ration Card

  • हरियाणा सरकार APL राशन कार्ड केवल उन परिवारों का बनाती है, जिनकी वार्षिक आय 10,00,000 तक होती है तथा उन परिवारों में आर्थिक तंगी नही होती है. आपको बता दे कि यह राशन कार्ड हरे रंग (हरा राशन कार्ड) का होता है. इन राशन कार्ड धारकों को हर महीने 15 किलो राशन मिलता है.

Haryana Ration Card की श्रेणिया

राशन कार्ड श्रेणी राशन कार्ड रंग
गरीबी रेखा से ऊपर हरा
गरीबी रेखा से नीचे (स्टेट) पीला
गरीबी रेखा से नीचे (सेंट्रल) पीला
अंत्योदय अन्न योजना गुलाबी
अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्ड खाकी

Haryana Ration Card Status

  • सबसे पहले आप दोनों में से किसी एक पोर्टल सरल पोर्टल या फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें.
  • अब पोर्टल के मैन्यु बार में दिख रहे बीपीएल ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप परिवार पहचान पत्र का नंबर डाले तथा मेंबर का चयन करके ओटीपी भर कर सबमिट कर दे. आपको बता दें कि ओटीपी सिर्फ और सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगी.
  • अब आपको अपना बीपीएल स्टेटस दिख जाएगा.

Haryana Ration Card कैसे देखे या सर्च करे

हरियाणा सरकार ने हाल ही में ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम शुरू की हुई है. इस स्कीम की सहायता से योग्य पात्र उम्मीदवार का राशन कार्ड उसकी फैमिली आईडी की डाटा को देख कर अपने आप बन जाएगा.

  • अगर आपको अपना राशन कार्ड सर्च करना है तो आपको इस ऑफिसियल https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर अपनी फैमिली आईडी का नंबर तथा ओटीपी सबमिट करें. जिसके बाद आपको आपका राशन कार्ड दिख जाएगा.

Haryana Ration Card कटने के मुख्य कारण

  • यदि आप की फैमिली आईडी/ परिवार पहचान पत्र (PPP) में आपकी इनकम 1,80,000 से अधिक है तो आपका राशन कार्ड कट जाएगा.
  • जो लोग एक लाख 80 हजार से ज्यादा का आइटीआर भरते हैं उनका बीपीएल राशन कार्ड कट जाएगा.
  • जिन परिवारों में सरकारी कर्मचारी या रिटायर्ड पेंशनर है उन परिवारों का भी राशन कार्ड कट जाएगा.
  • राशन कार्ड के लिए आपके घर तथा खेत की जमीन को भी देखा जाता है.
  • आपके घर में खड़े परिवहन के साधन कार व मोटरसाइकिल को भी देखा जाएगा.
  • आपका पिछले 1 साल का बिजली का बिल भी देखा जाता है.

New Haryana Ration Card Download कैसे करे

  • आपको अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हरियाणा सरकार की फूड डिपार्टमेंट की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.
  • वहां पर जाने के बाद आप अपना फैमिली आईडी नंबर डाले तथा सिक्योरिटी कैप्चा कोड को भर कर मेंबर का चयन करें.
  • इतना करने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भी भर दे.
  • इसके बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने आ जाए तो जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ध्यान दें- अगर जिस का राशन कार्ड नहीं बना है या पुराना है तो उन लोगों को वहां पर न्यू राशन कार्ड फॉर्म लिखा मिलेगा.

Ration Card में नाम ना आने पर शिकायत कहा और कैसे करे  

  • अगर आप की सालाना आय 1,80,000 से कम है और आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड की सूची में अभी तक नहीं आया है तो आपको सरकार के PPP Grievance पोर्टल पर राशन कार्ड के लिए शिकायत करनी होगी. आपको बता दें कि इस PPP Grievance Portal में राशन कार्ड की शिकायत के लिए अलग से ऑप्शन दिया गया है.

Haryana Ration Card Download link 29 August 2023

Ration Card Download Link Download
BPL Track Status Click Here
Ration Card Search Link Click Here
Whatsapp Group Join
Telegram Group Join
Saral Portal saralharyana.gov.in
PPP Portal meraparivar.haryana.gov.in
PPP Grievance Portal grievance.edisha.gov.in
Ration Card List By District Click Here
Mera Ration App Download

क्या आपने इन पोस्ट को पढ़ा – 

कैसे पता करे Haryana Ration Card BPL है या नही

अगर आप हरियाणा के निवासी है और आपको नहीं पता है आपका राशन कार्ड बीपीएल है या नहीं है? तो चलिए आइए जानते हैं बीपीएल राशन कार्ड कैसे चेक करें? नीचे दिए जा रहे सभी स्टेप्स को फॉलो करें-

  • बीपीएल राशन कार्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आप ऑफिशियल वेबसाइट में दिए गए एप्स ट्रेक बीपीएल स्टेटस पर क्लिक करें.
  • अब आपको यहां पर आप अपना फैमिली आईडी का नंबर भरना होगा जिसके बाद वहां पर आपके परिवार की सारी डाटा दिख जाएगी तथा साथ में यह भी दिख जाएगा कि आपका राशन कार्ड बीपीएल है या नहीं है.

 

Haryana BPL Ration Card के पात्र कौन-कौन है?

  • हरियाणा सरकार के नए नियमों के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के पात्र केवल और केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार ही है. जिनकी वार्षिक आय 180000 से कब होना जरूरी है.

Haryana BPL Ration Card के लिए आवेदन कैसे करे  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में पहले राशन कार्ड ऑनलाइन सरल पोर्टल तथा ऑफलाइन सरकारी विभाग द्वारा बनाए जाते थे. लेकिन अब हरियाणा सरकार ने ऑटोमेटिक सिस्टम की शुरुआत की हुई है जिसके चलते आपकी फैमिली आईडी की डाटा को देखकर आपका राशन कार्ड अपने आप बन जाएगा.

Ration Card के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • PPP परिवार पहचान पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • आपके परिवार का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • एलपीजी गैस कनेक्शन
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (हरियाणा)

आपका जानना जरूरी

BPL Haryana Ration Card List By Video

 FAQ Haryana Ration Card

Qus. How to download Haryana APL Ration Card ?

Ans. Visit official site epds.haryanafood.gov.in

Qus. भारत के राशन कार्ड के संपूर्ण जानकारी कहा पर मिलेगी ?

Ans. भारत के राशन कार्ड के संपूर्ण जानकारी विकिपीडिया पर मौजूद है.

Qus. मैं हरियाणा में अपना राशन कार्ड कैसे देखूं?

Ans. हरियाणा सरकार की फ़ूड डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना राशन कार्ड देख सकते हैं.

Qus. राशन कार्ड किसके नाम से है कैसे चेक करें?

Ans. सबसे पहले आप इस सरकारी वेबसाइट Nfsa.gov.in पर जाए. राशन कार्ड को सेलेक्ट करें. मांगी जा रही सभी जानकारी को भर दे. हमें उम्मीद है कि अब आपको अपना उत्तर मिल गया होगा.

Qus. हरियाणा में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. हरियाणा में राशन कार्ड चार प्रकार के होते हैं खाकी, गुलाबी, पीला तथा हरा.

यह भी पढे-

इस लेख में Haryana Ration Card, Haryana BPL Ration Card, Haryana Ration Card Download, Haryana Ration Card List PDF and Ration Card Haryana से संबंधित सभी जानकारी गई है.

अंतिम बिन्दु:

तो दोस्तों, उम्मीद है कि आज आपने यह जाना है की Haryana Ration Card, हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कैसे करे. मै आशा करता हु कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे. Comment करके बताए आपको यह पोस्ट कैसी लगी.