HCS Exam 2021: पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा कल, बन्द रहेंगे रेवाड़ी और पानीपत के बाजार

एचसीएस (हरियाणा सिविल सर्विसेस) और एलाइड सर्विसेज की परीक्षा रविवार को होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए 13 जिलों में केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस परीक्षा के चलते पानीपत और रेवाड़ी के बाजार बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं ।

पानीपत संयुक्त व्यापार मण्डल ने उठाया सवाल

राजेश सुरी जो की पानीपत संयुक्त व्यापार मण्डल समिति के प्रधान हैं, ने सवाल उठाया है कि परीक्षा से बाजार का क्या सम्बन्ध?
हाल ही में एचएसएससी कांस्टेबल की परीक्षा हुई थी, उसमें ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।
इस पर दोनों जिलों के डिसी ने प्रेस्नोट में स्पश्ट किया है कि कोई भी अभ्यर्थी जाम में ना फसे। इसलिए ऐसा इंतजाम किया जा रहा है।

See also  मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान SC उम्मीदवारों को मिलेगा 20 फ़ीसदी आरक्षण

यदि कार्ड पर फोटो साफ नहीं, तो दूसरी फोटो लगाएं

अगर एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है, तो दूसरी फोटो लगानी पड़ेगी। और एक पासपोर्ट साइज फोटो अलग से भी अपने साथ रखनी होगी। जो अटेंडेंस के समय निरीक्षक को देनी होगी।
एडमिट कार्ड पर लगी फोटो सेल्फ अटेस्टेड होगी।

Leave a Reply