हरियाणा पंचायत चुनाव 2022: अनुसूचित जातियों और पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित हुई सीटें, देखिए लिस्ट

हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 | हरियाणा के पंचायती राज चुनाव में महिलाओं पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिए सीटों को आरक्षित कर दिया गया है. विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी जिला परिषदों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायत सरपंच तथा पंचों के लिए आरक्षित सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीद है कि इस फैसले से जिला परिषद पंचायत समिति तथा पंच और सरपंचों के चुनावों की तैयारियां में तेजी आएगी.

जिला परिषदों में आरक्षित वार्ड की लिस्ट:

जिला परिषदों कुल वार्ड अनुसूचित जाती आरक्षित वार्ड  पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आरक्षित वार्ड
अंबाला 15 5 1
भिवानी 22 5 2
चरखी दादरी 11 2 1
फरीदाबाद 10 2 1
फतेहाबाद 18 6 1
हिसार 30 7 3
झज्जर 18 3 1
गुरुग्राम 10 2 0
नूंह 25 2 2
पलवल 20 4 2
रेवाड़ी 18 4 1
महेंद्रगढ़ 19 3 1
रोहतक 14 3 1
सोनीपत 24 5 2
सिरसा 24 8 3
यमुनानगर 18 6 2
पानीपत 17 3 2
पंचकूला 20 4 2
कुरुक्षेत्र 17 4 2
करनाल 25 6 3
कैथल 21 5 2
जींद 25 6 2

हरियाणा पंचायत चुनाव 2022

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए 30 नवंबर तक का समय मांगा है. बता दें कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए 71763 पदों पर चुनाव होना है. इस चुनाव में 6226 सरपंच पद, 62040 पंच पद, पंचायत समिति 3086 पद तथा जिला परिषद 411 पद शामिल है. पंचायत चुनाव के लिए लगभग 22000 पोलिंग बूथ भी बनेंगे साथ ही करीब सवा करोड़ मतदाता शामिल होंगे.

आपको बता दें कि प्रदेश में पहली बार सरपंच पद के लिए 8 प्रतिशत सीटें पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आरक्षित की जा चुकी है. साथ ही 22 जिला परिषदों में 36 वार्ड पिछड़ा वर्ग और बाढ़ में वार्ड अनुसूचित जाति के लिए भी आरक्षित किया गया है. हालांकि गुरुग्राम एक ऐसा जिला है जहां पिछड़ा वर्ग-ए के लिए कोई भी आरक्षित सीट नहीं है.