Haryana Panchayat Election 2022 Date: हाई कोर्ट ने दी मंजूरी, हरियाणा में होंगे अब चुनाव

Haryana Panchayat Election 2022 Date| हरियाणा में सवा साल से लंबित पंचायत चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार नई आरक्षण व्यवस्था से ही चुनाव करा सकेगी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दे दी गई है. इसके लिए सरकार अपनी सुविधा के अनुसार और तैयारी के हिसाब से पंचायत चुनाव की तारीख घोषित कर सकती है.

 

Haryana Panchayat Election 2022 Date

पंचायतों में आरक्षण के हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई चलती रहेगी. यदि पंचायतों में आरक्षण के सरकार के फैसले के विरुद्ध आए तो सरकार को नए सिरे से चुनाव करना पड़ सकता है. हाई कोर्ट में चुनाव का फैसला 10 मई को संभव है. सरकार के फैसले को उचित माना तो हाल फिलहाल होने वाले पंचायत चुनाव के नतीजे मान्य होंगे.

महिलाओं व बीसीए – ए को दिए गए आरक्षण के तहत ही होंगे चुनाव

हरियाणा में पंचायत चुनाव पिछले सवा साल से लंबित है हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव मैं महिलाओं को 50% और बीसीए को 8% आरक्षण दिया है. इस आरक्षण व्यवस्था के तहत सरकार चुनाव कराने के पक्ष में थी जिस कारण गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. सरकार ने पंचायत चुनाव कराने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है

गुरुग्राम के प्रवीण चौहान ने दायर की थी याचिका

गांव के प्रवीण चौहान व अन्य ने 15 अप्रैल 2021 को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 2020 मैं किए गए संशोधन को भेदभाव पूर्ण और अंशु वैधानिक बताते हुए इसे चेतावनी दी थी पंचायत चुनाव में 8% है बीसीए श्रेणी के लिए आरक्षित कर दिया गया है 2 सीटों का आरक्षण अनिवार्य है. हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए उम्र सीमा बढ़ाई गई, 6 मई से समान सेवा नियम होंगे लागू

हरियाणा में 8% के अनुसार 6 जिले हैं 18 जिलों में केवल 1 सीट आरक्षित की जानी है जहां दो सीट आरक्षण के लिए बची है. सरकार नए पर्विधनो के न्यूनतम 2 सीट अनिवार्य करना चाहती है

खास आपके लिए- सरकारी नौकरी 2022 अलर्ट

गांव गया शहरों में खुलेगा विकास का रास्ता

हरियाणा में पंचायत चुनाव का इंतज़ार खत्म हो चुका है. शहरी निकाय चुनाव पर भी जल्दी ही फैसला आने की उम्मीद है. गांव वे शहर के लोगो को अपनी मनपसंद सरकार बनाने का मोका मिलेगा. गावों वे शहरों में विकास का रास्ता खुलेगा .

Haryana Panchayat Election 2022 Date | Haryana Panchayat Chunav 2022 | हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 की सम्पूर्ण जानकारी