Haryana Panchayat Chunav | हरियाणा राज्य में इस बार पहली बार पंचायती चुनाव तीन चरणों में होने जा रहे हैं. इन तीन चरणों में सबसे पहले जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे इसके बाद सरपंच व पंच के लिए 2 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. ऐसे में इस बार हरियाणा पंचायत चुनावों में वोटरों की दो उंगलियों पर शायरी लगेगी. यानी इस बार मतदाता को 2 दिनों के अंदर मत दो बार मतदान करना होगा.
यहां जानें कब और कौन सी उंगली पर लगेगी स्याही:
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस बार के हरियाणा पंचायती चुनावों में मतदाताओं के हाथ में दो उंगलियों पर स्याही लगेगी. ऐसे में आप सभी सोच रहे होंगे कि आखिर वे कौन सी धूलिया होंगी जिनमें स्याही लगाई जाएगी तो हम आपको बताते हैं कि चुनाव आयोग ने हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर एक शेड्यूल जारी किया है.
जिसके मुताबिक जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के लिए पहले वोट डाले जाएंगे इसलिए इस दिन मतदाताओं के बाएं हाथ पर फोर फिंगर यानी अंगूठे के साथ वाली पहली उंगली पर स्याही लगेगी. 2 नवंबर को यानी 2 दिन बाद सरपंच व पंच के लिए वोटिंग होगी और इस दिन मतदाताओं के बाएं हाथ के बीच वाली उंगली पर स्याही लगाई जाएगी.
आखिर क्यों लगाई जाती है स्याही?
चुनावों के दौरान उंगलियों पर स्याही लगाए जाती हैं. वोटिंग के दौरान ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि फर्जी वोटिंग से बचा जा सके. यह लगाई हुई स्याही तुरंत नहीं मिटती है इसलिए जिसकी उंगली पर स्याही लगाई जाती है उसे दोबारा वोट नहीं डालने दिया जाता है. ऐसे में उंगली वोटिंग के दौरान उंगली पर स्याही लगाकर फर्जी वोटिंग से बचा जा सकता है.