चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने कोरोना की लहर धीमी पड़ने पर सभी कच्चे व पक्के कर्मचारियों को दफ्तरों में उपस्थित होने के आदेश दे दिए हैं. आपको बता दें कि 16 अप्रैल से ही सेक्रेट्री लेवल से नीचे के सभी कर्मचारियों को रोटेशन के अनुसार दफ्तरों में बुलाया जा रहा था.
हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को सभी विभागाध्यक्षों, प्रशासनिक सचिवों, उपायुक्तों, बोर्ड निगमों के प्रबंध निदेशक को लिखित आदेश जारी कर दिया गया है की दफ्तरों में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. इस आदेश के अनुसार दिव्यांग कर्मचारी, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज आम दिनों की तरह ऑफिस में आकर काम को निपटाना होगा.
आपको बता दें कि जिला चरखी दादरी में अब कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. प्राप्त सूत्रों के मुताबिक नूंह में 12, फतेहाबाद में 16 तथा सोनीपत में 18 एक्टिव केस है. इसके साथ ही प्रदेश के 8 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है. अच्छी बात यह है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. शुक्रवार शाम तक चरखी दादरी में झज्जर जिले में एक भी नया केस सामने नहीं आया है.
इन जिलों में मिल रहे हैं अभी केस:
नूंह व महेंद्रगढ़ में 1-1 केस, रोहतक व पानीपत में 3-3 केस, रेवाड़ी में 4, कुरुक्षेत्र में 6, हिसार में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
हम बात करें पिछले 24 घंटे की तो कुल 209 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 460 लोग ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही 36 लोगों की मौत भी हुई है. 34,168 लोगों ने करोना जांच भी कराई है तथा 83,862 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अगर बात करें तो दैनिक संक्रमण दर की तो यह 0.67 आ गई है, जबकि रिकवरी रेट 98.42 पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही मृत्यु दर 1.20 फीसद है.