हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर गांव वालों ने किया हमला, देखें पूरी जानकारी

नूँह में देर रात हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर गांव वालों ने पथराव किया। इससे छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसी बीच गांव वालों ने आरोपियों को पुलिस के कब्जे से भी छुड़वा लिया।

हरियाणा | नूँह जिला के फिरोजपुर झिरका जिले की यह घटना सामने आई है। जब पुलिस देर रात आरोपियों को पकड़ रही थी उसी समय गांव वालों ने पुलिस की टीम पर हमला किया। जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुर पुलिसकर्मी को मांडी खेड़ा अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया था। अभी घायल पुलिसकर्मी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

 

आपको बता दें कि फिरोजपुर इलाके में गांव भाकडोजी में खून खराबा हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस की टीम ने इस मामले में नागिना थाना में 15 नामजद तथा 25 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन आरोपियों में से पुलिस ने ज्यादातर आरोपियों को पकड़ लिया था। तीन आरोपी दौलत राहुल तथा मुस्ताक पुलिस की गिरफ्त से फरार थे। पुलिस को सूचना मिली कि यह तीनों आरोपी भादर गांव में छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत भादर गांव पहुंचकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। परंतु इसी बीच गांव वालों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया तथा तीनों आरोपियों को छुड़ा ले गए।

 

पुलिस अधिकारी का बयान :

बाबत थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया है कि जब हमारी टीम ने गांव में छिपे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने हमारी टीम पर हमला कर सभी आरोपियों को छुड़वा लिया। हमले में हमारे 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

नगीना थाना प्रभारी हरि सिंह ने कहा है कि हमने नामजद दो आरोपियों को अदालत में पेश किया था, वहा से उन्हें 2 दिन की रिमांड पर भेजा गया  है।

Leave a Reply