हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते फिर से गरीबों को फ्री में राशन देने के लिए कदम उठाया है। यह राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जाएगा।
इसमें बीपीएल, एएवाई तथा ओपीएच कार्ड धारको को प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम की दर से गेहूं जारी किया जाएगा। इसी के साथ-साथ बहुत ही कम कीमत पर बाजरा चीनी तथा सरसों का तेल भी देने का वादा किया है। प्रदेश सरकार का मानना है कि कोरोनावायरस के दौरान बहुत से गरीब परिवारों को नुकसान हो रहा है। हम राशन वितरण करके उनको थोड़ी सी मदद कर रहे हैं।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग का कहना है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी लाभार्थियों की जरूरतों को देखते हुए आवश्यक वस्तु दी जाएगी। मई तथा जून में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम की दर से फ्री में गेहूं दिया जाएगा। इसके साथ-साथ बताया गया है कि ईएमआई कार्ड धारको को एक रुपए की दर से 10 किलोग्राम बाजरा तथा ओ पी एच व बीपीएल कार्ड धारकों को एक रुपए की दर से 2 किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा।
हर महीने ए ए वाई तथा बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति किलोग्राम चीनी 13:30 रुपए की दर से दी जाएगी। सी के साथ-साथ सरसों का तेल के लिए ए वाई तथा बीपीएल कार्ड धारकों को ₹20 प्रति लीटर के हिसाब से हर महीने में 2 लीटर मिलेगा।