आपने बिग बॉस फेम अभिनेत्री सोनाली फोगाट को पिछले कुछ सालों से चर्चा में देखा ही होगा। सोनाली फोगाट को अभद्र मैसेज भेजे जाने के कारण वह इस साल भी फिर से सुर्खियों में आ गई है। सोनाली फोगाट ने अभद्र मैसेज की शिकायत मिलगेट थाने में दर्ज कराई है।
हरियाणा | हिसार जिले के संत नगर निवासी सोनाली फोगाट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509 तथा 67 वे आईटी एक्ट के तहत मामले को दर्ज किया है। सोनाली फोगाट ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी शख्स उसे पिछले 10 दिनों से गंदे मैसेज भेज रहा था।
उन्होंने आगे कहा है कि इससे उनके मान सम्मान को हानि पहुंची है। अभद्र टिप्पणी के कारण मुझे तथा मेरे परिवार को मानसिक परेशानी भी हो रही है। मैं चाहती हूं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर, सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस बयान पर मामला दर्ज कर लिया है तथा अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
सोनाली फोगाट प्रेरित होकर राजनीति में आई :
आपको बता दें कि बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से प्रेरित होकर, पिछले 15 सालों से राजनीति में है। इन्हें टिकटाक स्टार के नाम से भी जाना जाता है। सोनाली फोगाट हरियाणा हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब की महिला प्रभारी भी रह चुकी है।
विवादों में रहने के कारण :
- सोनाली फोगाट विधानसभा चुनाव 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण सुर्खियों में आई थी। परंतु वह इस चुनाव में हार गई थी।
- आदमपुर चुनाव प्रचार के दौरान सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय का नारा लगाया परंतु युवाओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। इसके अपितु वह हल्ला करने लगे। इस पर सोनाली फोगाट को गुस्सा आ गया तथा उन्होंने नारा न लगाने वालों को पाकिस्तानी कह दिया। इसी कारण से वह बहुत ज्यादा विवादों में रही थी।
- इसके अलावा 5 जून 2019 को सोनाली फोगाट ने हिसार के बाजार में कमेटी सचिव सुल्तान सिंह को चप्पल तथा थप्पड़ से पीटा था। इस मामले में सुल्तान सिंह पर सोनाली फोगाट को अपशब्द कहने के आरोप थे।
- इसके बाद सोनाली फोगाट बिग बॉस में नजर आई तथा वहां से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। हाल ही में उनके घर चोरी भी हो गई थी।