Haryana News: हरियाणा के डिप्टी CM ने बेटियों को लेकर किया बड़ा ऐलान, जाने जल्दी

Haryana News: हरियाणा की डिप्टी CM ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा जिससे यह पता लग सके कि बस से संबंधित रूट पर चल रही है या नहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह बड़ा फैसला पिछले दिन फैसला लिया है. जींद में चरखी दादरी के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन समस्या सुनने के बाद दिया था डिप्टी सीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में रोडवेज विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह वर्क सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिप्टी सीएम की बैठक में लिया गया निर्णय के अनुसार जींद में चरखी दादरी जिले के उन सभी गांव में बस की जरूरत है जहां पर रोडवेज बस की व्यवस्था नहीं है और अब वहां पर रोडवेज बस की व्यवस्था की जाएगी.

हरियाणा के डिप्टी सीएम का कहना है कि जो बच्चे गांव से शहरों की ओर कोचिंग के लिए जाते हैं उनके लिए विशेष रूप से बसों की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा ताकि वह आने जाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो.

इसी के साथ ही डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि जल्द ही इन बस स्टैंड पर काम शुरू हो जाना चाहिए साथ ही रोजाना बस अड्डे के नवीनीकरण और चरखी दादरी में नए बस स्टैंड के लिए कार्रवाई करने के लिए फैसला लिया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने जींद और चरखी दादरी जिले के विभिन्न गांवों में बसों की कमी के कारण लड़कियों को बाहर आने जाने में समस्या होती है और वह इस समस्या को लेकर अपनी पढ़ाई को पूरा भी नहीं कर पाती है. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गहन चिंतन किया और बताया कि अब से हरियाणा की लड़कियां रोडवेज की बसों में‍ फ्री सफर करेंगी और उनको टाइम पर बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.