Haryana News: हरियाणा सरकार ने 12 करोड रुपए के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, ये जिला चमकेगा

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला रेवाड़ी और पलवल में ग्रामीण विकास कार्यों के तहत 12 करोड रुपए से अधिक की लागत के दो नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.

Janta TV Haryana news in Hindi

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता नहीं बताया कि स्वीकृत कार्यों में जिला रेवाड़ी के रोड़े कोसली में नहर आधारित औद्योगिक वाटर वर्क्स और फ्रेश वाटर हेतु पंपिंग स्टेशन का निर्माण शामिल है इसकी अनुमानित मदद 10.43 करोड रुपए बताई जा रही है इसके अलावा जिला आपूर्ति योजना में सुधार हेतु गांव पांच का तहसील हथनी जिला पलवल में 100 KAL संता का आयोजित का निर्माण करने सहित दो ट्यूब को की स्थापना में विस्तृत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा जिस पर लगभग दो पॉइंट 27 करोड रुपए की लागत आएगी.

आगे बात करते हुए परखता ने बताया कि गांव लड़ाई को वर्तमान में गांव राजावास रेवाड़ी से नहर आधारित योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रदान की जाती है वर्तमान जिला आपूर्ति के स्थित 52 एलपीसीडी जो की वाटर वर्क्स से दूरी को देखते हुए मौजूदा मांग के अनुसार प्राप्त नहीं है उन्होंने बताया कि गांव लड़ाई गांव में 70 LPCD किधर से पेज जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गांव के भीतर एक स्वतंत्र नहर आधारित वाटर वर्क्स का निर्माण किया जाएगा इसके पूरा होने से स्थाई पेयजल आपूर्ति उपलब्धता के साथ-साथ रोधाही गांव में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्वीकृत परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश दे दिए हैं समय अवधि में पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने का निर्देश दिया है प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध कराने में हरियाणा सबसे आगे है.

विजल आपूर्ति योजना मुख्य रूप से तब अल स्रोत और रिन्यूएबल पर आधारित है निजी पानी कनेक्शन किस विधा के लिए गांव में वृत्तरित प्रणाली की स्थापना उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का तीसरा राज्य है जहां ग्रामीण क्षेत्र के हर परिवार को अपने घर में नल से साफ पानी मिलना शुरू हो गया है.