Haryana News: किसानों के लिए अच्छी खबर, हरियाणा सरकार भेजेगी किसानों के खाते में 15 हजार रुपए, जाने पूरी खबर

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के 22 में से 12 जिलों को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया है. सीएम मनोहर लाल ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इन जिलों के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक साथ इतने जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी है और बाढ़ आई है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक बारिश से राज्य में 399 सरकारी बड़ी परियोजनाओं को ₹900000000 का नुकसान हुआ है. इसके अलावा 150 से ज्यादा टूट सुखी सड़कों की मरम्मत पर सरकार 230 करोड रुपए का खर्च करेगी बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है. जिससे ठीक करने पर ₹220000000 से भी ज्यादा का खर्चा आएगा पूरी तरह खराब हो चुकी फसलों के लिए ₹15000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा जल्द ही किसानों के खातों में भेजा जाएगा.

यह जिले बाढ़ प्रभावित हुए घोषित

प्रदेश के 12 जिले अंबाला फतेहाबाद फरीदाबाद कुरुक्षेत्र कैथल करनाल पानीपत सोनीपत सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया है. इन जिलों के 1353 का और 5mc क्षेत्रों को बाढ़ परवाह प्रभावित घोषित किया गया है. इन सब कामों में एसडीआरएफ एनडीआरएफ सेना की सेवाएं सरकार दे रही है.