Haryana News: हरियाणा के किसान होंगे मालामाल, रेलवे लाइन बिछाने पर जमीनों के दाम बढ़े

Haryana News: हरियाणा की आम जनता और किसानों कि एक बार फिर लॉटरी निकलने वाली है. रेलवे को हरसाना से पलवल तक बनाने के लिए सोनीपत समेत सभी जिलों के 67 गांवों से सैकड़ों एकड़ जमीन निकाली जाएगी. अब जमीन मालिकों की लॉटरी लगने वाली है बनाने पर पता नहीं कितना करोड़ों रुपए की आवश्यकता होगी रेलवे को.

 

हरियाणा सरकार की परियोजना में कुल 130 किलोमीटर की दूरी है वहीं राज्य सरकार HRIDC रेल मंत्रालय और हरियाणा का वर्टिकल रेल कॉरिडोर इस काम को पूरा जल्द ही करेंगे.

कितना होगा खर्चा

इस योजना को अगले 5 सालों में समाप्त किया जाएगा. इस सरकारी परियोजना में हरसाना पलवल (Palwal) को सोनीपत के माध्यम से सोहना मानसेर और खरखोर से जोड़ा जाएगा. समपरण जिला स्टेशन पर होगा और भारतीय रेलवे लाइन पलवल पातली सुल्तानपुर हरसाना असोधा कला स्टेशन पर होगी.

इनको होगा फायदा

मानेसर और सोना परियोजनाओं से फर्क हो रहा उद्योग केंद्रों को फायदा होगा इसके अलावा रेलवे लाइन मालगाड़ी और सुपरफास्ट ट्रेनों को उत्तर से दक्षिण चलाई जाएगी. जय हरियाणा सरकार और भारतीय रेलवे ने मिलकर अलग परियोजना बनाई है 2024 से 25 तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है.