हरियाणा: डीजीपी नियुक्ति के लिए 7 आईपीएस के नाम भेजें गए, देखिए पैनल में किस-किस के नाम है

चंडीगढ़| नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए हरियाणा सरकार की ओर से पैनल तैयार कर यूपीएससी को भेज दिया गया है. आपको बता दें कि इस पैनल में 7 आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे गए है. पैनल में आईपीएस पीके अग्रवाल, आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, एसएस देशवाल, केके सिंधु व देशराज के नाम शामिल है. टॉप पर पीके अग्रवाल, आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील और शत्रुजीत कपूर को रखा गया है.

Chopal TV - Haryana News Live Today

संभावना है कि इसी माह नए डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं. जिनमें से चटनी के बाद तीन के नाम का पैनल राज्य सरकार को आएगा. इसके बाद नया डीजीपी नियुक्त होगा.

पैनल में शामिल 2 आईपीएस अगले महीने होंगे रिटायर:

पैनल में 1984 बैच के आईपीएस एसएस देशवाल व 1986 के केके सिंधु का नाम भी है. लेकिन यह दोनों आईपीएस अगले महीने रिटायर हो जाएंगे. प्राप्त सूत्रों के अनुसार नए डीजीपी के लिए सबसे आगे पीके अग्रवाल का नाम है. वे फिलहाल डीजे विजिलेंस है. साथ ही पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी आरसी मिश्रा, डीजी क्राइम मोहम्मद अकील भी पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर व देशराज का नाम भी पैनल में शामिल किया गया है. कपूर का नाम भी प्रमुखता से चल रहा है.

Leave a Reply