Haryana Live News Hindi | हरियाणा के रघुनाथ नगर में एक पुराने मकान की नींव की खुदाई करते समय खजाना मिला है. दरअसल, रघुनाथ नगर इलाके में एक पुराने मकान की नींव की खुदाई के दौरान चांदी के बर्तन मिले हैं. यह मामला सदर बाजार चौकी में पहुंच गया है. इस मकान के मालिक का कहना है कि उनके पास चांदी के 5 ही बर्तन हैं, बाकी के बर्तन मजदूर लेकर फरार हो गए हैं. ऐसे में पुलिस जांच की जा रही है और नींद की खुदाई के दौरान मिले हुए चांदी के बर्तन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.
नया मकान बनाने के लिए शुरू की नींव की खुदाई, निकलें चांदी के बर्तन:
राजरानी जो इस मकान में पिछले करीब 32 साल से रह रही है उन्होंने बताया कि उन्हें अपना नया मकान बनाना था तो इसलिए उन्होंने इस पुराने मकान को तोड़कर इसके हनीफ की खुदाई का कार्य शुरू किया था. ऐसे में खुदाई के दौरान 2 दिन पहले चांदी के बर्तन निकले थे जिन्हें मजदूर लेकर फरार हो गए थे.
हालांकि, पुलिस जांच के बाद 5 चांदी के बर्तन जिसमें दो कटोरे, दो गिलास और एक थाली उनके पास थी उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सदर बाजार चौकी प्रभारी जसविंद्र कौर के मुताबिक एक पुराने मकान में नींव की खुदाई के दौरान चांदी के पांच बर्तन मिलने की सूचना मिली थी. जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.