खुशखबरी! हरियाणा को मिलेगी देश में 22वें AIIMS की सौगात,PM Modi करेंगे जल्द शिलान्यास

हरियाणा | प्रदेश के रेवाड़ी जिले को 22वें AIIMS की सौगात जल्द ही मिलने वाली है. इसके लिए तैयारी भी जोरों-शोरों से चल रही है. यह एम्स रेवाड़ी जिले के माजरा गांव में बनने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 22वें एम्स के शिलान्यास के लिए जल्द हरियाणा आएंगे. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार ने यह विशेष सौगात दी है.

हरियाणा और राजस्थान के इन जिलों को मिलेगा इसका फायदा

इस एम्स के बनने से हरियाणा और राजस्थान दोनों के ही कई जिलों को फायदा पहुंचेगा. हरियाणा के मुख्य रूप से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, दादरी, रोहतक, चरखी, भिवानी, झज्जर, पलवल व मेवात जिलों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही, राजस्थान के अलवर व झुंझुनू जिले को भी फायदा पहुंचेगा.

See also  Alert: हरियाणा में SI की परीक्षा दोबारा होगी, जानिए

इस एम्स में होंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

अगर हम बात करें हरियाणा के इस एम्स की सुविधाओं की तो यह हरियाणा की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. इसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट को मिलाकर करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी(OPD) में देखने की सुविधा होगी. बता दें कि इस ओपीडी में 750 बेड की व्यवस्था होगी. इसके साथ प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष्मान बेड की सुविधा भी कैंपस में मिलेगी. इन सारी सुविधाओं के साथ कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, हॉस्टल रेजिडेंशियल सर्विसेस और 1000 सीटों का ऑडिटोरियम भी शामिल होगा.

See also  मुद्दा चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम बोले- चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी है और रहेगी

इस एम्स के बनने से हजारों को मिलेगा रोजगार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बनने वाले इस एप्स की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2019 के बजट में की थी. बता दें कि करीब 200 एकड़ की भूमि पर बनने वाला यह एम्स अपने साथ प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 12000 लोगों को रोजगार का अवसर साथ लाएगा. इसका मतलब लगभग 15000 लोगों को इस एम्स के बनने से रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा.