Haryana Group D CET | हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल प्रदेश सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लागू किया है. इस परीक्षा के तहत ग्रुप सी के पदों के लिए प्री परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. वहीं, ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
Read Also: ग्रुप-C के 40 हजार पदों पर भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन
जल्द भरें जाएंगे खाली पद:
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए प्री परीक्षा के बाद अब ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को 7 जनवरी 2023 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अपने विभागों के ग्रुप डी के लंबित पड़े खाली पदों का ब्यौरा देने का आदेश दिया है. ऐसे में सरकार ने ग्रुप डी के खाली पड़े हुए पदों को भरने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
विशेष पदों के लिए विशेष अनुभव वालों की जरूरत:
मुख्य सचिव संजीव कौशल के अनुसार ग्रुप डी के कुछ ऐसे खाली पद हैं जिनमें एनिमल अटेंडेंट, कुक, दर्जी, वेटर, क्लीनर, माली, कारपेंटर आदि जैसे पद शामिल है, जिनके लिए विशेष अनुभव और परीक्षण वाले लोगों की ही आवश्यकता होती है. ऐसे में सरकार द्वारा इन पदों को भरने के लिए कुछ नियमों पर विचार किया जा रहा है.