Haryana Govt Gift: शुरू हुई 22 फेसलेस सेवाएं घर बैठे आधार कार्ड से, अब सारी परेशानी खत्म

Haryana Govt Gift | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह आदेश जारी किया है. आपकी परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए. केवल एक आधार कार्ड से घर बैठे आप सारा काम कर सकते हैं.ना तहसीलों के चक्कर काटने ना दफ्तरों के चक्कर काटने केवल आधार कार्ड से परेशानी खत्म.

कैसे कर सकते है, आधार कार्ड से काम

आप vahan.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर वाहन और सार्थी पोर्टल के माध्यम से ‘ आधार कार्ड आधारित ‘ 22 फैसलेस सेवाएं अपने फोन से ही कर सकते हैं.फेसलेस मतलब जिसमें चेहरे की आवश्यकता नहीं होती.

Learning लाइसेंस सात और पक्का लाईसेंस 10 दिन में मिल जाएगा

सरकार ने परिवहन पर आधारित 2014 में बने नियमों में बदलाव कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारी को लाइसेंस सेवाए अब समयबद्ध तरीके से प्रदान करनी होगी. मनमर्जी से लाइसेंस नहीं बना सकेंगे और यदि कोई अधिकारी लाइसेंस देने में देरी करता है तो अधिकारी पर जुर्माना प्रदेश सरकार लगा देगी.

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि वाहनों का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टाइम पर बनाना होगा तथा परमानेंट लाइसेंस भी 10 दिन में बनाना होगा. डीलर के माध्यम सहित यार परिवहन का लाइसेंस बनवाना है वह भी 10 दिन में बनेगा.

बाहर से खरीदे गए वाहनों का रजिस्ट्रेशन

आपको बता से की डुप्लीकेट वाहन सर्टिफिकेट (पत्र) भी अब 10 दिन के अंदर देना होगा. अन्य राज्य से खरीदे हुए वाहन का पंजीकरण भी 15 दिनो के अंदर करना होगा. पता परिवहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, राज्य से बाहर खरीदे गए परिवहन के स्वामित्व का हस्तांतरण फिटनेस प्रमाणपत्र भी 7 दिन में दे दिया जाएगा. परमिट (हरियाणा) और परमिट (राष्ट्रीय) भी 5 दिन में दे दिया जाएगा.

आधार कार्ड से जुड़ी निम्नलिखित सेवाए –

  • पते में बदलाव
  • किराया खरीद समझौते का पृष्ठाकंज
  • अस्थाई परमिट के लिए आवेदन
  • मोटर गाड़ी (वाहन) के अस्थाई पंजीकरण के लिए आवेदन करना
  • परमिट की प्रतिलिपि जारी करना
  • फिटनेस सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि जारी करना
  • फीस के बदले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट विवरण देखने
  • परिवहन सेवाओं के वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट करना
  • जैसी सभी सुविधा आप आधार कार्ड से काम कर सकते है