हरियाणा सरकार दोबारा चलाएगी रोडवेज की वोल्वो बसें, देखिए कहां-कहां पर चलेगी यह बसें

हरियाणा। हरियाणा रोडवेज की बसे अब पूरी तरह से रोड पर उतरने के लिए तैयार हैं कोरोना महामारी के चलते बसों को रोक दिया गया था. हरियाणा राज्य परिवहन ने सभी रोडवेज डिपो के जीएम को निर्देश दे दिया है की हरियाणा राज्य में अधिक से अधिक रोडवेज बस चलाई जाए और ध्यान रहे कोई बस खाली ने चलाई जाए.

 

फिलहाल हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में ही चल रही है. हरियाणा रोडवेज परिवहन में 3500 बसे हैं इनमें से केवल 1850 बस ऐसे ही संचालन कर रही है. यदि 50 फ़ीसदी सवारी मिल गई तो वोल्वो बस चलाई जाएगी. टोटल वोल्वो बसे करीब 50 है जिनमें 18 बसे नई खरीदी गई है और 32 बसें पुरानी है. वोल्वो बस करोना काल में पूरी तरह बंद कर दी गई थी. 14 महीने बाद अब 1 जुलाई से वोल्वो बस सड़कों पर उतरेगी. सरकार ने अभी बस केवल 3 रूटो पर ही वॉल्वो बस चलाने का निर्देश दिया है, जिनमें गुडगांव, नई दिल्ली व चंडीगढ़ शामिल है.

इन बसों की बुकिंग ऑनलाइन होगी जितनी बसों की बुकिंग होगी, उतनी ही बसें चलाई जाएंगी. रोडवेज के महानिदेशक ने बताया है कि 1 जून से 27 जून तक बसों की बुकिंग ऑफलाइन की गई थी. वोल्वो बसों में बिना टैक्स के 36, 45, 39, 855 रुपए की टिकट कटी है.

हरियाणा में आसपास के राज्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने बसों की संख्या बढ़ा दी है. अब उत्तर प्रदेश में हरियाणा रोडवेज की 85 बसें रोजाना चल रही है , राजस्थान में 166 बसे, दिल्ली में 207 बसें, पंजाब में करीब 129 बसे जा रही है. अब हिमाचल और उत्तराखंड में और अधिक बसें चलाई जाएंगी. 27 जून तक प्रदेश में 1853 बसे चलाई जा रही थी. कई बार यह संख्या इनसे ज्यादा भी हो जाती थी.

Leave a Reply