हरियाणा सरकार | कोरोना काल और राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को हरियाणा सरकार सम्मानित करेगी. आपको बता दें कि 29 मार्च को जींद जिले में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में टॉप 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा.
अच्छा काम करोगे तो सरकार करेगी स्म्मानित
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके कार्य के अनुसार सम्मानित करती है. जिन लोगों ने अच्छा काम किया है उन्हें अच्छा इनाम दिया जाएगा. ताकि लोग इनसे प्रेरणा लेकर अच्छा काम करेंगे. इसके साथ ही जिन लोगों ने गलत काम किए है उनको दंड भी दिया जाएगा. ताकि अन्य लोग ऐसा काम करने से डरे. डिप्टी सीएम ने आगे बताया है कि कोविड-19 के दौरान बहुत से पटवारियों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश, जलजमाव आदि के लिए निर्धारित जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के कार्य को सुचारू से महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड़े कंपनी 50 मोटरसाइकिल देने को राजी हो गई है. डिप्टी सीएम ने कहा है की इससे पहले भी राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओ में विभिन्न पदों पर रहते हुए अच्छा काम करने वाली 100 महिलाओ को एक – एक स्कूटी देकर स्म्मानित किया था.