हरियाणा सरकार ने महम DSP को किया सस्पेंड, राम रहीम को बाहरी लोगों से मिलाने का लगा आरोप जानिए पूरा मामला 👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

जैसा कि आप जानते ही हैं कि साध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले मे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 20 साल की सजा काट रहे हैं । गुरमीत राम रहीम से विशेष मुलाकात कराने के मामले में हरियाणा सरकार ने डीएसपी महम शमशेर सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है । हरियाणा सरकार के गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने यह आदेश जारी किया था ।

 

Ram Rahim Day 2 round up: Panchkula DCP suspended, law officer sacked - India News

आपको बता दें , कि सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को बीमार अवस्था में 19 अगस्त को एम्स में ले जाया गया था । और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी महम शमशेर सिंह को सौंपी गई थी । बता दें, कि सरकार के पास यह सूचना आई है । कि डीएसपी ने दिल्ली से वापस आते समय रास्ते में कुछ निजी लोगों से डेरामुखी की मुलाकात करवाई थी ।

आपको बता दें , कि इन मुलाकात करने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल थी । आरोप यह भी है कि रास्ते में कई स्थानों पर गाड़ियां रोकी गई थी । इसकी जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने इसकी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी । और इस मामले में सोमवार को गृह सचिव ने डीएसपी महम को सस्पेंड कर पंचकूला हेड क्वार्टर में अटैच किया है । शमशेर सिंह बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे ।

क्योंकि जेल से बाहर गए कैदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। डीएसपी ने नियम को तोड़कर ऐसा काम किया, इसलिए यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। अगर कोई और दोषी होगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा ।

Meham DSP suspended for introducing Gurmeet Ram Rahim Singh to special guest while returning from Delhi AIIMS

 

 26 को आएगा रंजीत हत्याकांड का फैसला

 

डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में सीबीआइ कोर्ट का 26 अगस्त को फैसला आना है। हत्या के इस केस में डेरा प्रमुख को मुख्य आरोपी हैं। सीबीआइ कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रखा गया है। फैसले के दिन डेरा प्रमुख को भी कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किए जाने का विचार बनाया गया था लेकिन हरियाणा सरकार के वकीलों ने कोर्ट से अनुरोध किया कि डेरामुखी की व्यक्तिगत पेशी से कानून व्यवस्था की स्थिति बगड़ सकती है।

Leave a Reply