चंडीगढ़| हरियाणा के गन्ना किसानों के पिराई सीजन 2020-21 के बकाया भुगतान के लिए राज्य सरकार ने सरकारी चीनी मिलों को 315 करोड रुपए की राशि ऋण के रूप में जारी कर दी है. इसके अलावा सरकार ने चीनी मिलों को 47 करोड रुपए की सब्सिडी भी जारी की है. जिसमें सरस्वती मिल की सब्सिडी भी शामिल है.
आपको बता दें कि यह जानकारी आज सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने दी. सरकारी चीनी मिलों को जारी की गई राशि का विवरण देते हुए उन्होंने बताया है कि पानीपत की सरकारी चीनी मिल को 34.50 करोड रुपए, रोहतक की सरकारी चीनी मिल को 14.60 करोड रुपए, करनाल की सरकारी चीनी मिल को 36 करोड रुपए, सोनीपत की सरकारी चीनी मिल को 33.30 करोड रुपए की राशि जारी कर दी गई है. ठीक इसी प्रकार शाहबाद की सरकारी चीनी मिल को 32.70 करोड रुपए, जींद की सरकारी चीनी मिल को 20.60 करोड रुपए, पलवल के सरकारी चीनी मिल को 33.50 करोड़ रुपए, महम की सरकारी चीनी मिल को 48 करोड रुपए, कैथल के सरकारी चीनी मिल को 31.80 करोड रुपए तथा गोहाना की सरकारी चीनी मिल को 30 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है.