Haryana Government News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए आया बड़ा आदेश, लापरवाही बरतने पर सीधा होगा एक्शन

Haryana Government News: हमारे हरियाणा प्रदेश में करोना काल से ही सरकारी दफ्तर और कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम बंद पड़ा हुआ है. जिसके चलते हाजिरी सिस्टम का कुछ पता नहीं लग पा रहा है. इस पर हरियाणा सरकार ने एक्शन लेते हुए बहुत बड़ा कदम उठाया है जिससे कि अब सभी अधिकारियों और अफसरों की हाजिरी सही समय पर सरकार तक पहुंच पाएगी.

हरियाणा प्रदेश में करुणा काल से बंद पड़ी बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को दोबारा शुरू कर दिया गया है. इसके लिए खट्टर सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इसे दोबारा शुरू करने का आदेश दे दिया है.

See also  शुक्र गोचर 2022 : बस कुछ दिनों का इंतजार, शुक्र इन 3 राशियों को करेगा धनी; भाग्य बदल जाएगा

हरियाणा सरकार ने सभी बोर्ड विभाग निगम आदि के कर्मचारियों को कार्यालय में मौजूद सुबह आते ही बायोमेट्रिक प्रणाली में हाजिरी लगाना सुनिश्चित कर दिया गया है. अगर किसी कर्मचारी द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो उस कर्मचारी की उस दिन की छुट्टी मानी जाएगी और सैलरी में कटौती की जाएगी.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हमने सभी सरकारी दफ्तर और कार्यालय में आदेश जारी कर दिए हैं. कि बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को दोबारा शुरू कर दिया जाए अगर ऐसा कोई नहीं करता है तो उस पर सरकार द्वारा एक्शन लिया जाएगा.