हरियाणा सरकार: स्कूलों द्वारा मनमर्जी फीस वसूलने पर बनाया जाएगा कानून

चंडीगढ़| हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगातार की जाने वाली फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए कानून लाया जाएगा. ताकि स्कूल मनमर्जी की फीस न वसूल सके. साल में 8-10 प्रतिशत से अधिक की फीस बढ़ोतरी को किसी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. कंवरपाल ने यह बात करनाल जिले में शिकायत निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है.

Haryana Govt Today Announcement Latest News In Hindi

शिक्षा मंत्री ने कहा कि एसएलसी पर भी सरकार द्वारा कानून लाया जाएगा और एसएलसी देने पर स्कूल का जो भी खर्च आएगा, वह अभिभावक को देना होगा. लेकिन अभिभावकों पर निजी स्कूलों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि धारा 134-ए के तहत दाखिले के लिए अब हरियाणा में निजी स्कूलों की तर्ज पर संस्कृति मॉडल स्कूल बनाए गए हैं. बच्चों को इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा रही है. कंवरपाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं. हम पार्टी के नफा-नुकसान की बजाय देश व प्रदेश की जनता की भलाई के बारे में सोचते हैं. क्योंकि लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर होती है. परंतु कुछ लोग अपने स्वार्थों के लिए आम जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Leave a Reply