हरियाणा सरकार नंबरदारों को देंगी स्मार्टफोन, मानदेय भी बढ़ाया

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रदेश के नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना मैं शामिल करने तथा उनको स्मार्टफोन देने की योजना शुरू कर दी है. इतना ही नहीं सरकार ने इनका मानदेय भी बढ़ाया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नंबरदारों पद को खत्म नहीं किया जाएगा, यह डर गलत है, वे निश्चित रहे. इस घोषणा से नंबरदारों की खुशी का ठिकाना ना रहा. बुधवार को नंबरदारों का उत्साह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मान में आयोजित समारोह में देखने लायक था. इस समारोह में प्रदेश के 22 जिलों से आए नंबरदारों ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार ने उनको जो मान सम्मान दिया है, वह या तो चौधरी देवी लाल के मुख्यमंत्रित्व के कार्यकाल में मिला था या फिर अब दिया जा रहा है.

नंबरदार एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र संधू ने कहा है कि इसी सरकार ने नंबरदारों का मानदेय बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया है जो नंबरदारों के लिए सम्मान को दिखाता है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बतौर राजस्व मंत्री एक बेहतरीन मंत्री भी बताया. उन्होंने आगे कहा है कि प्रदेश के राजस्व बढ़ाने व एकत्रित करने में पुरातन काल से ही नंबरदारों का अहम स्थान रहा है. दुष्यंत चौटाला ने भी उनसे सुझाव आमंत्रित किए हैं जो कि उनके दिल में नंबरदारों के आदर का परिचय

एसोसिएशन के जिला उपप्रधान हर भान सिंह ने राज्य सरकार को नंबरदार हितैषी बताते हुए कहा है कि अभी तक नंबरदारों को अभी तक कभी 4 महीने में तो कभी 5 महीने में मानदेय मिलता रहा है. लेकिन आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर महीने की एक निश्चित तिथि को मानदेय देने की घोषणा करके नंबरदारों की एक बहुत बड़ी मांग को पूरा किया है. नूंह जिला के नगीना क्षेत्र के नंबरदार अबरार ने कहा कि आमतौर पर राज्य सरकार अधिकारियों से सलाह लेकर किसी नीति को लागू करती है. परंतु आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वयं नंबरदारों से सुझाव लिए हैं कि वे सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं में साथ दे सकते हैं. यह उपमुख्यमंत्री का नंबरदारों के प्रति सम्मान को बताता है.

नूंह जिले के ही एक अन्य नंबरदार उमर मोहम्मद ने भी राज्य सरकार द्वारा नंबरदारों को स्मार्टफोन दिए जाने को सराहनीय कदम बताया तथा इससे उनके कार्य में तेजी भी आएगी. इसी प्रकार, जींद जिले के गांव जीवन पुर निवासी नंबरदार तिलकराज व बांडाहेड़ी, हिसार जिले के नंबरदार केदार सिंह ने भी दुष्यंत चौटाला द्वारा नंबरदारों को गांव के सोशल-ऑडिट के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में शामिल किए जाने की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी तथा नंबरदार के पद का महत्व और भी ज्यादा बढ़ेगा.

Leave a Reply