हरियाणा की चर्चित IAS रानी नागर ने फिर दिया इस्तीफा, जानिए असली वजह

IAS रानी नागर | हरियाणा की चर्चित IAS ऑफिसर रानी नागर ने फिर दिया इस्तीफा उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा. रानी नागर ने 4 मई 2020 में भी इस्तीफा दिया था. उन्होंने यह इस्तीफा गंभीर आरोप लगाते हुए दिया था. लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था, तब केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उनके समर्थन के लिए आगे आए थे. रानी नागर 7 अगस्त से छुट्टी पर चल रही थी. उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से उन्होंने यह छुट्टी ली थी.

रानी नागर IAS अधिकारी के द्वारा लिखी गई हस्तलिखित त्यागपत्र को राष्ट्रपति के साथ हरियाणा के मुख्य सचिव और केन्द्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भी भेजी गई है. रानी नागर ने कहा कि ‘प्रशासनिक नियमों को देखते हुए उनका इस्तीफा जल्द से जल्द मंजूर कर लिया जाए’. उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने उन से सिफारिश की है कि उनका हरियाणा कैडर बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया जाएगा. परंतु रानी नागर ने यह सिफारिश स्वीकार नहीं की.

See also  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा शुरू, जानिए किन-किन फसलों का बीमा होगा

हत्या की आशंका

8 मई से छुट्टी पर रह रही रानी नागर अब वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अपना स्वास्थ्य का इलाज करा रही हैं. 23 अप्रैल को उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए फेसबुक पर एक कारतूस की और ताबीज की फोटो शेयर की है. इतना ही नहीं इससे पहले वह 2018 में पशुपालन विभाग रहते हुए वहां के वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर पर बतमीजी का आरोप लगाया था. उन्होने  चंडीगढ़ की जिला कोर्ट में आईएएस ऑफिसर तथा यूपी के पुलिस अफसरों पर मामला दर्ज कराया था.

मानसिक और शारीरिक जांच के लिए तैयार नही

उत्तर प्रदेश सरकार ने रानी नागर की माता शिमला नागर से जब उनकी मानसिक और शारीरिक जांच कराने के लिए कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि वह उनकी जांच कराने के लिए तैयार नहीं है. इसी दौरान उन्होंने गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना में एक प्रार्थना पत्र भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि वह अपनी बेटी रानी नागर की शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्था को अनुमति नहीं देती हैं.

See also  हरियाणा में हुए इन 15 अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट

परंतु इसके बावजूद अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. भले ही रानी नागर ने अपना इस्तीफा अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दिया हो लेकिन असल बात यह है कि उन्हें अपनी हत्या का डर भी है. उन्होने शक जताया भी है जिसके लिए उन्होंने फेसबुक पर एक कारतूस और ताबीज की फोटो शेयर की थी. वर्तमान में वह अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में है. जहां वह अपने खराब स्वास्थ्य का इलाज करा रही है. सरकार को रानी नागर द्वारा जताई गई हत्या की आशंका को गंभीरता से लेना चाहिए तथा इसके लिए  सरकार को अपनी जांच शुरू कर देनी चाहिए.