हरियाणा के कर्मचारियों को मिला दिवाली तोहफा! राज्य सरकार ने की DA में इतनी बढ़ोतरी

Haryana Employees News | हरियाणा सरकार ने हरियाणा के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से 7th Pay Commission के तहत वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा दिया गया है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले 34% था जिससे 4% बढ़ाकर 38% कर दिया गया है. इस बड़े हुए भत्ते को जुलाई 2022 से लागू होगा.

यूपी सरकार ने किया कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देने का ऐलान:

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. योगी सरकार ने राज्य कर्मचारी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता(DA) और महंगाई राहत(DR) को बढ़ाने का ऐलान किया है. जिसमें 4% बढ़ोतरी के साथ दीवाली पर हर कर्मचारियों को 6908 रुपये का बोनस देने का एलान भी किया गया है.

हाल ही में केंद्रीय सरकार ने भी बढ़ाया DA:

केंद्रीय सरकार ने सितंबर के महीने में ही सरकारी कर्मचारियों क DA में इजाफा कर दिया था. 4% की बढ़ोतरी के साथ ही सरकारी कर्मचारियों का DA 38% हो गया है.

क्या होता है महंगाई भत्ता यानी DA?

महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलेरी एक निश्चित परसेंटेज होता है. सरकार द्वारा इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. इससे रिटायर्ड कर्मचारियों को भी फायदा मिलता है.

सरल भाषा में DA का मतलब बताएं तो यह बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है उसमें महंगाई भत्ते का दर का गुणा किया जाता है. यानी बेसिक पे में ग्रेड पे एड किया जाता है और इसमें DA की परसेंटेज को मल्टीप्लाई करते हैं. इसके बाद जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डेअरनेस अलाउंस(DA) कहा जाता है.