Haryana DHBVN Recruitment 2023: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हिसार के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम(DHBVN) में भर्ती निकाली गई है. इसमें आवेदन करके आप एक बेहतरीन नौकरी को हासिल कर सकते हैं. DHBVN में लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें आवेदन करने की शुरुआत 1 फरवरी से हो जाएगी और अंतिम तिथि 15 फरवरी रहेगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस नौकरी को पा सकते हैं. यहां जानते हैं इस भर्ती से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है.
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualifications):
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार का दसवीं पास या संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process):
इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और मेरिट लिस्ट के अनुसार और स्किल टेस्ट के बाद उम्मीदवार के सारे आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और इसके बाद ही सिलेक्ट किया जाएगा.