HSSC: हरियाणा CET का रिजल्ट होगा दोबारा घोषित! बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

हरियाणा CET | हरियाणा में ग्रुप सी और डी की नौकरी को प्राप्त करने के लिए टीईटी परीक्षा अनिवार्य है. आपको पता ही होगा ग्रुप सी के लिए पहले ही सीईटी परीक्षा आयोजित हो चुकी है जिसका परिणाम भी घोषित किया जा चुका है. जो उम्मीदवार सीईटी परीक्षा पास कर चुका है वह अपने अनुसार पदों पर आवेदन कर सकता है. इसके बाद 4 गुना युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा.

सीईटी रिजल्ट होगा दोबारा जारी

आपको बता दें कि ग्रुप सी के लिए आयोजित CET परीक्षा में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंको को जोड़कर अभ्यार्थी ने जो अंक प्राप्त किए थे उनमें संशोधन होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET परीक्षा पास उम्मीदवारों से सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक लेने या ना लेने के लिए पोर्टल पर अपडेट करने के लिए बोला था. इसके लिए HSSC ने बार-बार समय भी बढ़ाया था. आपको बता दें कि लगभग डेढ़ लाख उम्मीदवारों ने पोर्टल पर सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंको में अपडेट कराया है.

See also  हरियाणा में खुलेंगे 68 हित स्टोर जानिए

जिस उम्मीदवार का रिजल्ट होगा संशोधित उसे किया जाएगा सूची

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया है कि CET पास 3.57 लाख अभ्यार्थी में से जिसका भी रिजल्ट अपडेट किया जाएगा, उसे इस बारे में बता दिया जाएगा.

खेल कोटे के पद पर भी जल्द होगी भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष गोपाल सिंह खत्री ने आगे बताया है कि सरकार ने पहले से ही निर्णय लिया हुआ है कि खेल कोटे के तहत किन विभागों में भर्ती होगी. जिसके लिए पदों का आग्रह आयोग तक जल्द पहुंचने वाला है. जैसे ही पदों का आग्रह आयोग तक पहुंचता है, उसके तुरंत बाद पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.