Haryana CET: बड़ी खबर! इस दिन जारी होगा जॉब लिंक

बड़ी खबर | Haryana CET के लिए जॉब का करेक्शन लिंक चालू होना था, चेयरमैन साहब ने क्या कुछ कहा है पूरी न्यूज़ बताएंगे. यह लिंक बहुत पहले जारी होना था परंतु 27 और 28 को यह पोर्टल नहीं चल पाया.

इसलिए अब इस पोर्टल को 30 जनवरी को जारी किया जाएगा. शनिवार को आयोग के अध्यक्ष से पूछा कि जो लिंक 28 को जारी होना था अब वह कब होगा? अध्यक्ष ने बताया कि पोर्टल ट्रायल 27और 28 जनवरी को को ही खुला था परंतु साइट में कुछ प्रॉब्लम होने के कारण इस पोर्टल को जारी नहीं कर सके.

See also  मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिली धमकी, 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे

इसके बाद जिस टीम ने पोर्टल को तैयार किया था उन्होंने यह नोटिस डाला कि पोर्टल के अंदर कुछ प्रॉब्लम आ गई है इसे जल्द से जल्द हटाकर पोर्टल को 30 जनवरी को जारी किया जाएगा. जिन भी उम्मीदवारों को अपने अंक गलत मिल गए हैं या जीने अंक मिले ही नहीं हैं वह अपने अंक बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन्हें अपनी डिटेल्स में कुछ भी सही करवाना है तो वह 30 जनवरी को सही करवा सकते हैं.

See also  Haryana CET: परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी, पांचवा गोला भरने के लिए अलग से दिए जाएंगे 5 मिनट, नहीं भरा तो प्रत्येक प्रश्न के कटेंगे 0.95 अंक

उम्मीदवारो का इंतजार खत्म:

बहुत से उम्मीदवार इस लिंक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार इसका पूरा नोटिस जारी करेगी तथा उसके साथ साथ लिंक भी प्रोवाइड करवाएगी. इस पोर्टल के जारी होने के बाद ग्रुप सी की अन्य प्रक्रियाएं चालू हो जाएंगी.