Haryana CET: परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी, पांचवा गोला भरने के लिए अलग से दिए जाएंगे 5 मिनट, नहीं भरा तो प्रत्येक प्रश्न के कटेंगे 0.95 अंक

Haryana CET | हरियाणा में ग्रुप सी (Group C) के लिए 32 हजार पदों के लिए परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होनी है. हाल ही में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. आइए यहां जानते हैं इस परीक्षा के लिए जारी किए गए सारे दिशा निर्देश.

Haryana CET में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार उठाया गया ऐसा कदम:

संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार उत्तर के लिए चार विकल्पों के अलावा पांचवा विकल्प भी जोड़ा गया है. इस पांचवें विकल्प को तब भरा जाएगा जब परीक्षार्थी उत्तर देने के लिए दिए गए चारों विकल्पों में से किसी भी विकल्प को नहीं भरता है. इस पांचवें विकल्प में ‘नॉट अटेम्प्टेड’ लिखा है. यानी परीक्षार्थी अगर किसी प्रश्न को अटेंप्ट नहीं करता है और चारों विकल्पों में से किसी को भी नहीं चुनता है तो उसे यह पांचवा विकल्प भरना आवश्यक होगा. अभ्यर्थी द्वारा इस पांचवे विकल्प को ना भरने पर प्रत्येक प्रश्न के 0.95 नंबर काटे जाएंगे.

अभ्यर्थियों को मिलेंगे अलग से 5 मिनट:

सीईटी (Haryana CET) की इस परीक्षा के लिए पांचवा विकल्प भरने के लिए परीक्षार्थियों को 5 मिनट का अलग से समय दिया जाएगा. दरअसल, परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके लिए परीक्षार्थियों को 100 मिनट का समय दिया जाएगा और पांचवे विकल्प को भरने के लिए परीक्षार्थियों को अलग से 5 मिनट का समय दिया जाएगा. इस प्रकार सीईटी की यह परीक्षा 105 मिनट की होगी.

धारा 144 रहेगी लागू:

सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होने जा रही है. ऐसे में इन 2 दिनों में परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 रहेगी. इसके अलावा इन इलाकों पर कोचिंग सेंटर व प्रिंटिंग, स्टेशनरी दुकानें भी बंद रहेंगे. इसके साथ ही उपायुक्त और पुलिस अध्यक्ष परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था और डायल-112 की ईआरवी वालों को भी अलर्ट पर रखा जाएगा.

17 जिलों में परीक्षा केंद्र किए गए स्थापित:

Haryana CET की इस परीक्षा के लिए चंडीगढ़ और हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र को स्थापित किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने 32,000 पदों के लिए अपना पंजीकरण करवाया है. इस परीक्षा को 2 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 11:45 बजे तक होगी. इस शिफ्ट की रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे है. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम के समय 3:00 से 4:45 बजे तक होगी. इसके लिए रिर्पोटिंग टाइम 1:30 रखा गया है.