Haryana CET Exam: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर छिड़ी बहस, क्या होगी एक्जाम डेट, जानिए पूरी खबर

Haryana CET Exam Update : खबर मिली है कि,  (Haryana CET Exam) के लिए सरकारी नौकरियां हासिल के करीब 11 लाख युवकों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख को लेकर बात उठाई गई है. संयुक्त चयन आयोग ने पात्रता परीक्षा (CET) कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंपी है. लोगों को परीक्षा को लेकर घोषित तारीख का बेसब्री से इंतजार है.

Read Also : Weather Updates: इन राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर, पढ़िए पूरी खबर

परीक्षा को लेकर हुई बहस 

परीक्षा की तारीख को आयोजित करने को लेकर कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के बीच बहस हो रखी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी चाहती है की संयुक्त पात्रता परीक्षा एनसीआर के जिलों में आयोजित की जाए. इनमें नोएडा और दिल्ली के परीक्षा केंद्र भी आते हैं. लेकिन हरियाणा इस बात को मानने के लिए सहमत नहीं है. इसलिए राज्य के परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षाएं करने की तैयारी हो रही है.

Read Also : हर महीने आपको मिलेंगे 45,000 रुपये, बस खुलवा लें आज ही यह खाता

Read Also : Sc-Bc फ्री कोचिंग स्कीम के रिज़ल्ट हुए घोषित

NTA ने मांगी अनुमति 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेजकर एनसीआर (NCR) के परीक्षा केंद्रों में संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति मांगी है. एजेंसी एनसीआर-हरियाणा के जिलों में करीब 2400 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित कराना चाहती है, जबकि कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के 17 जिलों 1058 परीक्षा केंद्रों की सूची भेजते हुए उनमें परीक्षा आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया है.

इसे भी पढ़ें: Weather Report 2022: जानिए इन राज्यों में है झमाझम बारिश होने की आशंका, अब मिलेगी गर्मी से राहत!

CET पास करना अनिवार्य

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों को हासिल करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी है. सीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए 3 साल तक मान्यता रहेगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन चाहते है कि,सीईटी की परीक्षा अगस्त माह में आयोजित कराई जाएं, परंतु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस अवधि में परीक्षा पास करने में संशय पैदा कर दिया है. ऐसी संभावना है कि तैयारिया होने के बावजूद परीक्षा सितंबर में हो सकेगी. आयोग के चेयरमैन ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के उस प्रस्ताव को भी मुख्य सचिव संजीव कौशल के पास भिजवा दिया है, जिसमें एनसीआर में परीक्षा केंद्र बनाने की इजाजत मांगी है.

क्या दिया है सुझाव ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से प्रदेश सरकार खुद ही यह टेस्ट आयोजित करवाएं और इसमें आयोग का हस्तक्षेप कम से कम रहें. लेकिन परीक्षा आयोजित कराने का जो भी खर्च होगा, वह एजेंसी को आयोग की और से दिया जाएगा.

कड़े दिशा निर्देश जारी – मुख्य सचिव

हरियाणा सरकार की तरफ से एनटीए को अभी तक कोई मंजूरी नहीं दी गई है. मुख्य सचिव ने हाल ही में सभी जिला उपायुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित कराने को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. और यह भी माना जा रहा है कि राज्य सरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को हरियाणा से बाहर किसी भी जिले में सीईटी परीक्षा की इजाजत नहीं देगी. ऐसा इसलिए भी होगा ताकि राज्य के बच्चों को हरियाणा से बाहर जाकर परीक्षा देने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, और साथ ही पेपर लीकेज होने की आशंका से बचने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है.