Haryana CET Exam Date 2022 | हरियाणा पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लगभग 11 लाख उम्मीदवार का असमंजस खत्म हो गया है. प्रदेश में ग्रुप सी के 26000 पदों के लिए CET परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होने वाली है. बता दें कि इस परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है. एनटीए को परीक्षा के लिए हरी झंडी मिल गई है. जिसके तुरंत बाद एचएससी ने CET के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Haryana CET Exam 5 व 6 नवंबर, 7 नवंबर होगा रिजर्व डे:
हरियाणा सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे 11 लाखों में द्वारा को एक ही डर था की अंतिम समय में परीक्षा स्थगित न हो जाए. सूत्रों के मुताबिक 5 व 6 नवंबर को CET परीक्षा दो सेशन में होगी. पहले से सन की परीक्षा का रिपोर्टिंग समय सुबह 8:30 बजे होगा तथा परीक्षा का समय 10:00 से 10:45 रखा गया है. इसी तरह दोपहर की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय साडे 1:00 बजे रहेगा तथा परीक्षा का समय 3:00 से 4:45 तक रखा गया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 1126874 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है.
एचएससी द्वारा जारी किया गया नोटिस:
चंडीगढ़ समेत पूरे हरियाणा में कुल 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 7 नवंबर को रिजर्व डे होगा. अन्य किसी कारण से किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दोबारा आयोजित करने की आवश्यकता होगी तो वह 7 नवंबर को की जाएगी. सीईटी परीक्षा (Haryana CET Exam) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके लिए अभ्यर्थी को 100 मिनट दिए जाएंगे. साथ ही पांचवा गोला भरने के लिए अलग से 5 मिनट भी दी जाएंगे. परीक्षा के लिए कुल 105 महीने का समय होगा.
PH अभ्यार्थियों के लिए जिले में ही परीक्षा केंद्र:
एचएसएससी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खत्री ने बताया है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है. साथ ही लड़कियों के लिए उनके अपने जिले या आसपास के जिले में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल उपायुक्तों को सीटी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं.
प्राप्त सूत्रों के मुताबिक के मुख्य सचिव संजीव कौशल एचएसएससी को एंटी से संपर्क करने का निर्देश दिया था. जैसे ही श्याम तक एनटीए ने परीक्षा के लिए मंजूरी दी वैसे ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर अभ्यार्थियों को सूचना दे दी है.