Haryana CET Exam: परीक्षा अभ्यर्थियों को मिलेगी परिवहन व आवास की सुविधा, CM ने किया एलान

Haryana CET Exam 2022 | हरियाणा सीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार की ओर से परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए और उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए रहने की व्यवस्था भी की जाएगी. हरियाणा सरकार ने हाल ही में हुई यूपी(UP) में पीईटी(PET) की परीक्षा की अव्यवस्थाओं से सबक लिया है. ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा और उनकी व्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ये बड़े ऐलान किए गए हैं.

हरियाणा सरकार कराएगी परीक्षार्थियों को परिवहन मुहैया:

उत्तर प्रदेश से सबक लेते हुए हरियाणा सरकार परीक्षार्थियों को परिवहन की सुविधा मुहैया कराएगी. इस सुविधा को देने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें जिला मुख्यालयों और उप मंडल मुख्यालयों से चलेगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए जिला मुख्यालयों पर छोड़ेगी. इसके बाद वहां से आगे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी. इसके लिए जिला प्रशासन स्कूल बसों या अन्य वाहनों की सहायता से इसकी व्यवस्था करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभ्यर्थियों को परिवहन की सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है.

See also  मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान SC उम्मीदवारों को मिलेगा 20 फ़ीसदी आरक्षण

कैसे मिलेगी इसकी सुविधा?

हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को मिलने वाले इस सुविधा के लिए बसों की एडवांस बुकिंग हेतु मोबाइल एप और पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी परिवहन से जुड़ी सारी सूचनाएं जैसे बसों के सूचना, समय सारणी आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे और इसके लिए एडवांस बुकिंग कर पाएंगे. इस ऐप और पोर्टल की सहायता से और अभ्यर्थियों की एडवांस बुकिंग करने से परिवहन विभाग को रूट प्लान बनाने में सहायता होगी.

See also  Haryana CET Exam: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर छिड़ी बहस, क्या होगी एक्जाम डेट, जानिए पूरी खबर

ठहरने के लिए भी होगी व्यवस्था:

मुख्य सचिव ने बताया अभ्यर्थियों के लिए रहने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में धर्मशालाओं, सामाजिक व धार्मिक संस्थानों में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा की पहली शिफ्ट 5 नवंबर को सुबह 10 बजे होनी हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि अभ्यर्थी एक रात पहले ही यानी 4 नवंबर से ही जिलों में पहुंच जाएंगे. ऐसे में इसके लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए भी रहने की व्यवस्था की जाएगी.