Haryana CET Admit Crad Download Direct Link 2022: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करे एड्मिट कार्ड

Haryana CET Admit Crad Download Direct Link | हरियाणा पात्रता परीक्षा (CET) के लिए लगभग 11,26,874 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था औ कल देर रात उम्मीदवारों का एड्मिट कार्ड आ गया है. आप अपने एड्मिट कार्ड को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Haryana CET Admit Crad Download Direct Link
Haryana CET Admit Crad Download Direct Link 2022

 

CET परीक्षा की यह रहेगी टाइमिंग:

एड्मिट कार्ड के मुताबिक CET परीक्षा 5 व 6 नवंबर को  दो सेशन में होगी. पहले सेशन की परीक्षा का समय 10:00 से 11:45 रखा गया है. इसी तरह दोपहर की परीक्षा  का समय 3:00 से 4:45 तक रखा गया है.

Haryana CET Admit Crad Download Direct Link:

हम आपको तीन लिंक दे रहे है, जिससे आप सीईटी परीक्षा 2022 के लिए अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है और साथ ही डायरेक्ट लिंक से Exam सेंटर और परीक्षा की तिथि भी देख सकते है.

इन डायरेक्ट लिंक (Haryana CET Admit Crad Download Direct Link 2022) से डाउनलोड करे एड्मिट कार्ड और देखे परीक्षा की तिथि और एग्जाम सेंटर

Link 1:  hsscrec22.samarth.ac.in/index.php/app/download/login

Link 2: onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx

Link 3: hssc.gov.in

नजदीक बनाए गए है परीक्षा केंद्र:

HSSC के अध्यक्ष गोपाल सिंह खत्री ने बताया है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है. साथ ही लड़कियों के लिए उनके अपने जिले या आसपास के जिले में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है.

Haryana CET Exam से जुड़ी तमाम खबरे एक क्लिक में देखे: Latest CET Exam न्यूज़

Read Also: फिर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी! इतनी होगी मिनिमम सैलेरी