हरियाणा बोर्ड ने जारी की ये सूचना, 10 फरवरी से पहले करना होगा ये काम, वरना लगेगा 5000 का जुर्माना

हरियाणा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 हेतु राजकीय राज के स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा गुरुकुल विद्यापीठ की INA मार्क्स/जीएलएस/co curricular एक्टिविटी grading ऑनलाइन भरने के लिए लिंक एक फरवरी 2023 से लाइव होगा.

 

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी विद्यालय मुख्य सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए राजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरुकुल विद्यापीठ के INA मार्क्स/जीएलएस/जनरल अवेयरनेस एंड लाइफ स्किल्स ग्रेड/co curricular एक्टिविटी grading बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आईडी पासवर्ड भर के 1 फरवरी से 10 फरवरी तक ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें.

बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करते हैं. उन्हें ₹500 की फीस दी जाएगी. कोई विद्यालय लेट भरता है. तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय मुख्य समय पर अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें. इसके उपरांत प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. जिसके लिए संबंधित मुखिया खुद जिम्मेदार होगा.