हरियाणा बोर्ड | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शनिवार को नकल के मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि बहादुरगढ़ के आसौदा स्कूल में नकल के 9 मामले मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा केंद्र में बाहरी हस्तक्षेप था. शनिवार को इस परीक्षा केंद्र में कक्षा 12 वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा चल रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया है तथा डीपी कर रहे सुपरवाइजर को भी रिलीव कर दिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार के उड़न दस्ते ने शनिवार को रोहतक तथा झज्जर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान नकल के 11 मामले सामने आए हैं. राजकीय कन्या विद्यालय आसौदा-1 (बहादुरगढ़) से नकल के मामले प्राप्त हुए हैं.
पर्यवेक्षक द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही
भिवानी बोर्ड फ्लाइंग टीम की छापेमारी के दौरान आसौदा परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरती गई थी. उर्मिला देवी, ऋषिराम तथा उर्मिला को ड्यूटी पर लापरवाही बर्तनों के कारण कार्य मुक्त कर दिया गया है.
इसी तरह चरखी दादरी में 7 सुपरवाइजरों को कार्यमुक्त किया गया है तथा यहां पर 5 नकल के मामले भी दर्ज किए गए हैं. चरखी दादरी के चांद रोड परीक्षा केंद्र में तलाशी के दौरान एक विद्यार्थी के पास मोबाइल फोन भी मिला है.