Haryana Board: 10वीं का पेपर हुआ लीक, इन सेंटरों पर परीक्षा होगी दोबारा

Haryana Board Paper Leak 2023 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. बोर्ड द्वारा नकल रोकने के झूठे दावों की पोल खुलकर सामने आ गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत के गोहाना में जागसी तथा मुरथल में ताजपुर परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर प्रसारित कर दिया था.

इस नई तकनीक से पता चला पेपर हो गया लीक

बोर्ड ने इस बार हाईटेक नई तकनीक का प्रयोग किया है. इस तकनीक के जरिए प्रश्न पत्र बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंचते ही उस यूनिक आईडी से संबंधित परीक्षा केंद्रों का पता लगाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें दोनों परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है तथा इन दोनों परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. जिन बच्चों के पसंद पत्र से फोटो ली गई थी, उस समय ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजरों तथा जिन दो बाहरी लोगों लोगों के मोबाइल में प्रश्न पत्र मिले उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गई है.

व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया प्रश्नपत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर 12:30 दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा शुरू हुई थी. इसी दौरान जाग सी तथा ताजपुर केंद्रों में कुछ बाहरी युवक घुसे तथा प्रश्नपत्र की फोटो ले ली. इसके बाद उन लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप में प्रश्न पत्र को प्रसारित कर दिया. यह प्रश्न पत्र कुछ ही समय में बोर्ड अधिकारियों के पास पहुंच गया जिन्होंने यूनिक आईडी के आधार पर परीक्षा केंद्रों को पता लगाकर अपनी टीम भेज दी.