इस दिन से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें डेट शीट

हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की पूरी डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है. विद्यार्थी bseh.org.in पर जाकर हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. हमने यहां BSEH 10th 12th Practical 2022 Exam Date Sheet का PDF डाउनलोड करने का लिंक दिया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं से संबंधित जानकारी के लाइव अपडेट के लिए विजिट करते रहे.

21 से 28 मार्च 2022 तक होगी प्रायोगिक परीक्षा:

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा में दसवीं बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करते हुए सूचना दी है कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित (गुरुकुल/ विद्यापीठ) के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 मार्च से 28 मार्च तक संबंधित विद्यालयों में आयोजित की जाएगी. इसके साथ बताया गया है कि सीनियर सेकेंडरी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड की ओर से नियुक्त परीक्षक की देखरेख में कराई जाएगी. सभी विद्यालयों को प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर और ग्रुप फोटो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक द्वारा ली जाएगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं:

हरियाणा बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 21 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक होगा. परीक्षार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. अगर बात करें हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 30 मार्च से किया जाएगा तथा 29 अप्रैल तक चलेगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 12वीं की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक की देखरेख में होगी तथा 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की ओर से ली जाएगी.

प्रैक्टिकल एग्जाम की बोर्ड द्वारा जारी सूचना:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 मार्च 2022 से 28 मार्च 2022 तक संचालित करवाई जाएगी. यह प्रैक्टिकल परीक्षा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित (गुरुकुल/विद्यापीठ) के परीक्षार्थियों के लिए है. 12वीं की Physics Chemistryhemistry तथा Biology रिसीव की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक की अगुवाई में होगी.

डाउनलोड करे – Secondary/ Sr. Secondary (Academic) Regular Practical Exam March 2022

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के से विषय की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों द्वारा ली जाएगी. जो उस विषय को उसी विद्यालय में पढ़ा रहे हैं. सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु ऑब्जरवेशन की नियुक्ति की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा हेतु नियुक्त बाहरी परीक्षकों व ऑब्जर्वर को ड्यूटी के बारे में सूचना SMS व संबंधित विद्यालयों की School Login आईडी पर भेजी जाएगी.

Leave a Reply