Haryana Barish Update: लगातार बारिश के चलते दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम, जानिए कब तक होगी बारिश

Haryana Barish Update | राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के दक्षिणी जिलों में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश जारी है. लगातार बारिश के चलते गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल और सोनीपत के साथ महेंद्रगढ़ रेवाड़ी जिले में जलभराव से मुश्किलें बढ़ने लगी है. लगातार बारिश से रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव के चलते जाम लगना शुरू हो गया है.

रेवाड़ी की सड़कों और गलियों में भरा पानी:

बेमौसम हो रही बारिश के चलते हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 3 दिनों से लगातार बारिश जारी है और इस वजह से कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है. शनिवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है इसी वजह से शहर में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है जहां जलभराव की समस्या ना हो.

See also  हरियाणा में बदलेगा मौसम, देखिए कब होने वाली है बारिश

जलभराव से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा लंबा जाम:

शनिवार सुबह से ही दिल्ली जयपुर राष्ट्र मार्गो पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. इस जाम के पीछे दो प्रमुख कारण है सबसे पहला यह है कि राजस्थान में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से छोड़ा जा रहा दूषित पानी और दूसरा कारण यह है कि राष्ट्र मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे जलभराव का कारण बन रहे हैं.

बारिश से फसलों को भारी नुकसान:

बारिश की वजह से किसानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. खेतों में काटकर छोड़ी गई बाजरा व कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ है. यह फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकीं हैं. दूर-दूर तक खेतों में बस पानी ही पानी नजर आ रहा है.