Hamid Ansari: पाकिस्तानी पत्रकार मिर्ज़ा को नहीं बुलाया मैंने, हामिद ने दी सफाई BJP के आरोप पर

हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने बयान देने हुए बताया है कि ना उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्ज़ा)  को बुलाया ना उनसे कभी मिलें. उन्होने कहा मिडिया ने झूठा आरोप लगाया है, और इसमें बीजेपी के प्रवक्ता भी शामिल है. उन्होंने कहा बतौर उपराष्ट्रपति विदेशी मेहमानों को बुलाने का फैसला उस समय की सरकार का था. उन पर नेशनल सिक्योरिटी के साथ धोका करने का आरोप लगाया जा रहा है.

हामिद अंसारी ने क्या कहा?

विदेशी मेहमानों को विदेश मंत्रालय के जरिए ही बुलाया जाता है. बिना उनकी अनुमति के विदेशी मेहमान हमारे देश में नहीं आ सकते. तो मैने कैसे उन्हें बुला लिया.

उन्होंने बीजेपी से कहा है विदेशी मेहमानों को उपराष्ट्रपति के किसी कार्यक्रम में इनविटेशन सरकार की अनुमति के बाद ही दिया जाता है. उन्होंने ये भी बताया 11 दिसंबर 2010 को इंटरनेशन कांफ्रेंस ऑफ जूरिस्ट ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म एंड ह्यूमन राइट्स का उद्घाटन किया था. वैसे भी ऐसे मेहमानों की लिस्ट आयोजक तैयार करते है. ना में उनसे कभी मिला ना मैंने उन्हें बुलाया.

मैं देश के लिए हमेशा ईमानदार रहा हूं.

हामिद अंसारी ने बताया ईरान में बतौर भारत के राजदूत का कामकाज सरकार की जानकारी में रहा है.

ईरान में मेरा कार्यकाल रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके बाद मुझे न्यू ईयर संयुक्त राष्ट्र में भारत का सदस्य बनाया गया था. और मेरे कार्य को देश और दुनिया भर में सराहा गया था.

इसे भी पढ़ें: Feeder Buses: दिल्ली में फीडर बसों को नहीं हो रहा फायदा, अब DMRC उठाएगा बड़ा कदम

बीजेपी का आरोप 

बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया था कि अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को को अपने ऑफिस में 5 बार बुलाया था. उनके साथ खुफिया जानकारी साझा की थी