हरियाणा में कोरोना के 7912 एक्टिव मामले, 107 इंटरनेशनल पैसेंजरों में से 49 में मिल चुका वैरिएंट

Today Corona Cases Haryana| भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के चलते हरियाणा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के करीब 114 केस मिल चुके है. हरियाणा में एनआरआई का आना ओमिक्रॉन वैरिएंट फैलने का मुख्य कारण है. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए एक और जीनोम सीक्वेसिंग लैब पंचकूला में स्थापित करने का निर्णय लिया है.

कोरोना की तीसरी लहर में अब तक प्रदेश में 7912 एक्टिव केस हैं. तो वहीं एमडीयू रोहतक में अब तक 140 सैंपल की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने 25 नंवबर से 5 जनवरी तक ट्रेस करके 7679 इंटरनेशनल पैसेंजर्स के सैंपल लिए. इसमें से करीब 134 पॉजिटिव आए. ओमिक्रॉन जांच के लिए 107 इंटरनेशनल पैसेंजरों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे और 49 पैसेंजर में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला.

See also  Omicron Variant Alert : इम्युनिटी कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, न करें नजरअंदाज

 

विदेशी पैसेंजर के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी

ओमिक्रॉन के मरीज गुरुग्राम में 51 और फरीदाबाद में 24 हैं। केंद्र सरकार ने विदेशी पैसेंजर के लिए कोरोना गाइडलाइन भी जारी की हुई है, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर आने पर सैंपल देने के बाद 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में जाना पड़ेगा.

6 जनवरी को आए केस

गुरुवार को गुरुग्राम में 1447 केस, फरीदाबाद में 297, हिसार में 36, सोनीपत में 130, करनाल में 107, पानीपत में 6, पंचकूला में 162, अंबाला में 169, सिरसा में 17, रोहतक में 63, यमुनानगर में 44, भिवानी में 17, कुरुक्षेत्र में 41, महेंद्रगढ़ में 8, जींद में 24, रेवाड़ी में 23, झज्जर 46, फतेहाबाद में 9, कैथल में 15, पलवल में 11, चरखी दादरी में 2, नूंह में 4 केस आए हैं

Leave a Reply